Site icon hindi.revoi.in

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल, लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

Social Share

नई दिल्ली, 16 मार्च। मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह और मीडिया प्रमुख अनिल बालूनी ने यहां भाजपा मुख्यालय में पौडवाल का स्वागत किया।


भाजपा सूत्रों की मानें तो अनुराधा को भी भाजपा इस लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। उल्लेखनीय है कि कई मौकों पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुराधा पौडवाल की सार्वजनिक मंच पर तारीफ भी कर चुके हैं। जनवरी में जब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उद्घाटन हुआ था, तब भी अनुराधा ने राम मंदिर में भजन गाया था।
70 वर्षीया अनुराधा पौडवाल की शादी वर्ष 1969 में अरुण पौडवाल से हुई थी, जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और एक म्यूजक कंपोजर भी थे। उनके दो बच्चें हैं, बेटे का नाम आदित्य पौडवाल और एक बेटी कविता पौडवाल हैं। वर्ष 1991 में अरुण की एक हादसे में मौत हो गई थी।

Exit mobile version