Site icon hindi.revoi.in

फेमस ऑनलाइन ट्यूटर खान सर ने रक्षा बंधन पर बंधवाई 7 हजार से अधिक छात्रों से राखी, कही ये बड़ी बात

Social Share
पटना, 31 अगस्त। खान सर भारतीय सोशल मीडिया पर सबसे फेमस नामों में से एक हैं। यूट्यूब पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और उनके कई क्लिप नियमित रूप से इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं। इस बार रक्षा बंधन के अवसर पर खान सर की कलाई पर छात्रों ने लगभग 7,000 राखियां बांधी।
पटना के लोकप्रिय शिक्षक ने अपनी कोचिंग सुविधा में आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम में विभिन्न बैचों के 10,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। समारोह के दौरान 7,000 से अधिक लड़कियों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी। उनका दावा है कि यह एक विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि ऐसा कुछ पहले कभी नहीं हुआ है। हालांकि वहां बहुत सारे छात्र थे, लेकिन भारी भीड़ के कारण हर कोई राखी नहीं बंध पाई।
खान सर ने यह सुनिश्चित किया कि वह व्यक्तिगत रूप से हर लड़की से मिलें और राखी बंधवाएं। इस इवेंट करीब 2.5 घंटे तक था। खान सर ने आजतक को बताया कि, उनकी अपनी कोई बहन नहीं है, इसलिए उन्होंने इन सभी लड़कियों को अपनी बहन मानने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हर साल उनके छात्र उन्हें राखी बांधते हैं। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि दुनिया में किसी ने भी उनके जितनी राखियां नहीं बंधवाई होंगी।
कौन हैं पटना वाले खान सर
खान सर पढ़ाने के लिए फेमस हैं। वह अपनी अनोखे तरह से पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं क्योंकि वह अक्सर पढ़ाते समय मजाक करते हैं। वह इतिहास, भू-राजनीति और ऐसे अन्य विषय पढ़ाते हैं। वह भूगोल भी पढ़ाते हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज बटोरते हैं। यहां तक कि जो लोग ऐसी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर रहे हैं वे भी उनके इन्फोटेनमेंट वीडियो देखते हैं।

खान सर एक सैनिक परिवार के हैं। उनके पिता एक सेवानिवृत्त वायु सेना अधिकारी हैं। यहां तक कि वह सेना में भी शामिल होना चाहते थे। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी की पढ़ाई पूरी की। खान सर के 20 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब फॉलोअर्स हैं। उनके कई सब्सक्राइबर भी हैं। वह अपने ऑनलाइन व्याख्यानों तक निर्बाध पहुंच के लिए मामूली शुल्क लेते हैं।11:11 AM

Exit mobile version