Site icon hindi.revoi.in

ह्वाइट हाउस के स्टेट डिनर में मुकेश अंबानी व आनंद महिंद्रा सहित दुनियाभर की नामी गिरामी हस्तियां नजर आईं

Social Share

वॉशिंगटन, 23 जून। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में गुरुवार की रात ह्वाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया। इस डिनर में भारत समेत दुनियाभर की विभिन्न हस्तियों ने हिस्सा लिया।

पत्नी नीता अंबानी के साथ मुकेश अंबानी से लेकर आनंद महिंद्रा, सुंदर पिचाई, सत्या नडेला, इंद्रा नूई और एप्पल के सीईओ टिम कुक तक मेहमानों की लिस्ट में शामिल रहे। इसके अलावा भारत सरकार के प्रतिनिधियों में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा आदि मौजूद रहे। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी और भारत में अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी भी नजर आए।

 

ऐसा था मेन्यू

स्टेट डिनर का मेन्यू अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने गेस्ट शेफ नीना कर्टिस और ह्वाइट हाउस के अन्य शेफ के साथ मिलकर तैयार किया। इस मेन्यू में लेमन-डिल योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, समर स्क्वैश, मैरीनेटेड मिलेट और ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद, कंप्रेस्ड तरबूज, टैंगी एवोकैडो सॉस, भरवां पोर्टोबेलो मशरूम, क्रीमी केसर-इंफ्यूज्ड रिसोटो, गुलाब और इलायची मिली स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक शामिल था।

गेस्ट शेफ नीना कर्टिस ने कहा, ‘हम बहुत उत्साहित हैं कि भारत मिलेट के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष का जश्न मनाने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है। हमने अपने मेनू में मैरीनेट मिलेट को शामिल किया है।

ये हस्तियां हुईं शामिल

स्टेट डिनर के अन्य मेहमानों में भारतीय मूल के अमेरिकी प्रतिनिधि रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति, जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ और मशहूर फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन भी वहां मौजूद थे। इसके अलावा हुमा आबेदीन और हेबा आबेदीन, रीमा एकरा और डॉक्टर निकोलस तब्बल, राष्ट्रपति की उप सहायक और फर्स्ट लेडी के लिए नीति और परियोजनाओं की निदेशक माला अडिगा और चार्ल्स बीरो, रेवती अद्वैती और जीवन मुलगुंड आदि शामिल रहे।

Exit mobile version