Site icon hindi.revoi.in

चैम्पियंस ट्रॉफी : भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ उनके परिजन दुबई नहीं जा सकेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 13 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई यात्रा नीति अगले सप्ताह प्रस्तावित ICC चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिये लागू होने जा रही है। इसके तहत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ उनके परिजन दुबई नहीं जा सकेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई रवाना होगा, जहां उसे पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया का उसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला दो मार्च को होना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन शहरों में होगा।

3 हफ्ते से कम समय के दौरे पर परिवार को साथ ले जाने की अनुमति नहीं

चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को है, लिहाजा यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है, जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा । नई नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिए जा सकता है। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद यह नीति बनाई गई थी।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘यदि कुछ बदलता है तो बात अलग है, लेकिन अब तक तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा। एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछा था, लेकिन उसे बताया गया कि नयी नीति का पालन किया जाएगा।’

45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही 2 हफ्ते तक साथ रह सकता है परिवार

बीसीसीआई की नीति में कहा गया है, ‘विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे (18 वर्ष से कम उम्र के) अधिकतम दो सप्ताह के लिए साथ रह सकते हैं। इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी। इससे इतर अवधि के लिए खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठाएगा।’

Exit mobile version