Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियों को लेकर फैली झूठी खबर, ECI ने अब तक नहीं की है घोषणा

Social Share

नई दिल्ली, 8 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम को लेकर ह्वाट्सएप पर एक फर्जी मैसेज शेयर किया जा रहा है, जिसे भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि उसने अब तक आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख की कोई घोषणा नहीं की है। आयोग ने बताया कि उसके द्वारा प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।

निर्वाचन आयोग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है – लोकसभा चुनाव 2024 के शेड्यूल को लेकर ह्वाट्सएप पर एक फर्जी मैसेज शेयर किया जा रहा है। फैक्ट चैक : संदेश फर्जी है। ईसीआई द्वारा अब तक किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।

प्रसारित हो रहे फेक मैसेज में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम का एलान किया गया है। इसके तहत 12 मार्च से आचार संहिता लागू हो जाएगी और उम्मीदवार 28 मार्च तक अपने नामांकन पर्चा भर सकेंगे। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी जबकि 22 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं 30 मई को नई सरकार का गठन होगा।

Exit mobile version