Site icon hindi.revoi.in

‘रामायण’ सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल के पैरों में गिरकर  बेबस महिला ने मांगी थी दुआ – भगवान राम, मेरे बच्चे को बचा लीजिए…’ 

Social Share

नई दिल्ली, 12 जनवरी। टीवी जगत का सबसे चर्चित और देश का सर्वाधिक लोकप्रिय सीरियल ‘रामायण’ आज भी लोगों की यादों में रचा बसा है। हिन्दी फ़िल्मों के निर्देशक रामानन्द सागर की ‘रामायण’ के हर कैरेक्टर ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज भी कभी कोई कलाकार कहीं स्पॉट होता है तो लोग उन्हें साक्षत भगवान समझ उनके पैरों में गिर जाते है।

हमने अकसर सीरियल के सबसे अहम ‘भगवान राम’ का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल को अपने फैंस के साथ घिरते हुए देखा है। अकसर लोग उन्हें भगवान राम के रूप में उनके दर्शन करते है। इतना ही नहीं लोगों के दिलों में इतनी गहरी जगह कि लोग अपने दुख और पीड़ां को भी बयां करने लग जाते हैं।

कुछ ऐसा ही एक वाक्या एक्टर अरुण गोविल ने साझा किया।एक इंटरव्यू के दौरान अरुण ने बताया था कि एक बार ‘रामायण’ के सेट पर एक महिला अपने बच्चे को लेकर आई और सभी से पूछने लगी कि भगवान राम कहां हैं? फिर सभी ने उस महिला को अरुण गोविल के पास भेज दिया। इस दौरान जब वह महिला अरुण के पास पहुंची तो उसने अपने बच्चे को उनके पैर में रख दुआ मांगने लगी कि ये बहुत बीमार है, इसे बचा लीजिए।

यह सब देख अरुण काफी घबरा गए और उस बेबस मां से कहने लगे वह कुछ नहीं कर सकते, इसे किसी डॉक्टर के पास ले जाइए। इसके बाद अरुण ने उसे कुछ पैसे दिए, लेकिन तीन दिन बाद वह फिर आई और कहा कि उसका बच्चा ठीक हो गया है। ये सुनने के बाद वह समझ चुके थे कि भगवान से सच्चे मन से कुछ मांगो तो वह जरूर मिल जाता है।

Exit mobile version