नई दिल्ली, 19 सितम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और गिरोह से जुड़े चार एजेंटों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान अमित गौड़, चंदन चौधरी, राजेंद्र कुमार और नितिन के रूप में की गई है।
26 देशों के वीजा और 2 हजार ब्लैंक वीजा सहित ढेरों दस्तावेज बरामद
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 12 भारतीय पासपोर्ट, सात नेपाली पासपोर्ट और 35 से अधिक देशों के पीआर कार्ड, 26 देशों के वीजा, 2000 ब्लैंक वीजा, ब्लैंक सीडीसी और 165 फर्जी स्टांप बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार एजेटों के पास से अलग-अलग देशों की वीजा बनाने वाली 127 डाई, वीजा होलोग्राम और इमिग्रेशन सील भी बरामद की गई है।
पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि इस गिरोह की सहायता से कौन-कौन लोग विदेश जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। यह गैंग लोगों को फर्जी तरीके से वीजा बनाकर विदेशों में भेजने का झांसा दिया करता था।
कुछ विद्यार्थियों ने दिल्ली पुलिस से की थी शिकायत
दरअसल, कुछ विद्यार्थियों ने दिल्ली पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी। विद्यार्थियों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि उन्होंने इन युवकों के साथ सोशल मीडिया के जरिए बातचीत की थी, जिसके बाद उन्होंने अपने 5 स्टूडेंट्स के ऑस्ट्रेलिया वीजा के लिए इन युवकों से संपर्क किया था।
फर्जी वीजा के कारोबार का खुलासा
फर्जी पासपोर्ट-वीजा बनाने वाले इस गैंग ने वीजा देने के बदले छात्रों से 18 लाख रुपये वसूले थे, लेकिन बाद में एंबेसी से पता चला कि ये वीजा फर्जी हैं। शिकायत मिलने के बाद आज पुलिस ने काररवाई करते हुए इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया।