Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र में 50 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त, गुजरात के दो लोग गिरफ्तार

Social Share

ठाणे, 25 अगस्त। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किये। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दोनों आरोपित गुजरात के कच्छ जिले के भुज के निवासी हैं। आरोपितों को गुरुवार रात एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गयी।

अधिकारी ने बताया, “सूचना मिलने के बाद नवी मुंबई के खारघर पुलिस थाने की एक टीम ने दोनों को पकड़ लिया। उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से 500 रुपये के कुल 9,981 नकली नोट मिले। उन नोटों पर बिना किसी सीरियल नंबर के ‘चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ था। इसे जब्त कर लिया गया है।” उन्होंने बताया, जब्त किए गए नोट बिल्कुल असली जैसे ही लग रहे थे।

आरोपितों ने 49,90,500 रुपये मूल्य के इन नोटों को बाजार में चलाने की योजना बनाई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस्मान दुशाप साहा (40) और अब्दुल हसन तुर्क (41) नामक दोनों आरोपियों के पास से 1,09,500 रुपये की नकदी भी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 489 (बी) (असली, जाली या नकली मुद्रा-नोट या बैंक-नोट के रूप में उपयोग करना) और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version