Site icon Revoi.in

राजस्थान : बीकानेर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, डेढ़ करोड़ से ज्यादा नकली नोट के साथ 6 हिरासत में

Social Share

बीकानेर, 24 जुलाई। राजस्थान की बीकानेर पुलिस ने जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस क्रम में स्थानीय पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर जाली नोट छापने के उपकरण और डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के जाली नोट बरामद करने के साथ गिरोह के छह लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि जाली नोटों के संबंध में मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर काररवाई करके पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। उन्होंने बताया कि यह जाली नोट करीब डेढ़ करोड़ रुपये के हैं। पुलिस को मौके से उच्च गुणवत्ता वाला सफेद कागज, प्रिंटिंग मशीन, कटर सहित अन्य सामग्रियां भी मिली हैं।

3 थानों की पुलिस ने की छापेमारी

नोखा, जयनारायण व्यास कॉलोनी और लूणकरणसर थाने की पुलिस टीमों ने माडिया गांव और जेएनवी कॉलोनी में छापा मारा, जिसमें 500 और 2,000 रुपये के जाली नोट छापने की मशीन और जाली नोट बरामद हुए।

पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को बीकानेर से और तीन लोगों को नोखा से हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान चंपा लाल, पूनम चंद, राकेश, रवि, नरेंद्र और माला राम के रूप में हुई है। पुलिस मामले में आगे की काररवाई कर रही है।