Site icon hindi.revoi.in

भोपाल: एक कंपनी के परिसर से भारी मात्रा में नकली डेनिम अगरबत्ती जब्त

Social Share

अहमदाबाद: प्रतिष्ठित डेनिम अगरबत्ती निर्माता और ब्रांड मालिक, शशि इंडस्ट्रीज, भावनगर ने डुप्लीकेट डेनिम धूप अगरबत्ती के निर्माण के लिए अनंत इंडस्ट्रीज/प्रोडक्ट्स, भोपाल के खिलाफ दिल्ली जिला अदालत आयोग में मुकदमा दायर किया है।

दिल्ली जिला अदालत आयोग के आदेश के अनुसार, गोयल के स्वामित्व वाले अनंत उद्योगों के परिसरों पर आज पहले छापा मारा गया था और अधिकारियों द्वारा नकली डेनिम धूप अगरबत्ती का भारी स्टॉक पाया गया और जब्त किया गया है।

दिल्ली कोर्ट कमीशन के आदेश के अनुसार, अनंत उत्पादों/उद्योगों को डेनिम धूप अगरबत्ती के निर्माण या व्यापार से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Exit mobile version