Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : फाफ डुप्लेसी ने खेली कप्तानी पारी, एलएसजी को हरा आरसीबी दूसरे स्थान पर पहुंचा

Social Share

मुंबई, 19 अप्रैल। दक्षिण अफ्रीकी कद्दावर फाफ डुप्लेसी की कप्तानी पारी (96 रन, 64 गेंद, दो छक्के, 11 चौके) के बाद जोस हेजलवुड (4-25) और उनके साथी गेंदबाजों ने जलवा बिखेरा। फिर क्या था, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार को यहां लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को 18 रनों से हराकर टाटा आईपीएल की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जा पहुंचा।

डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ फाफ डु प्लेसी की जिम्मेदाराना अर्धशतकीय पारी की मदद से छह विकेट पर 181 रन बनाए थे। जवाब में कसी गेंदबाजी के सामने एलएसजी की ओर से एक भी बड़ी साझेदारी विकसित नहीं हो सकी और के.एल. राहुल की टीम आठ विकेट पर 163 रनों तक पहुंच सकी।

आरसीबी के गुजरात टाइटंस के बराबर 10 अंक

आरसीबी ने इसके साथ ही सात मैचों में पांचवीं जीत से गुजरात टाइटंस के बराबर 10 अंक बटोर लिए हैं। हालांकि नेट रन रेट में तनिक पिछड़ने के कारण वह दूसरे स्थान पर है। वहीं एलएसजी की सात मैचों में यह तीसरी हार थी और वह आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

हेजलवुड व साथी गेंदबाजों ने एलएसजी का खेल बिगाड़ा

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत ही बिगड़ गई, जब हेजलवुड ने लगातार ओवरों में क्विंटन डिकॉक (3) और मनीष पांडेय (6) की विदाई कर दी। कप्तान केएल राहुल (30 रन, 24 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व क्रुणाल पांड्या (42 रन, 28 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने दल को संभालने की कोशिश की।

लेकिन आठवें ओवर में 64 के योग पर हर्षल पटेल (2-47) ने राहुल को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा लखनऊ टीम को दबाव में ला दिया। क्रुणाल ने अपने भरसक कोशिश की, लेकिन दीपक हुड्डा (13) व आयुष बदोनी (13) ज्यादा दूर नहीं जा सके और फिर मार्कस स्टोइनिस (24 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व जेसन होल्डर (16 रन, नौ गेंद, दो छक्के) की कोशिशें नाकाफी साबित हुईं।

चमीरा ने बिगाड़ी आरसीबी की शुरुआत, कोहली खाता नहीं खोल सके

इसके पूर्व श्रीलंकाई पेसर दुष्मंथा चमीरा (2-31) ने आरसीबी की शुरुआत बिगाड़ कर रख दी और पहले ही ओवर की अंतिम दो गेंदों पर अनुज रावत और विराट कोहली को लौटा दिया। खाता भी नहीं सके विराट चालू सत्र के सात मैचों में एक अर्धशतक को तरस कर रह गए हैं।

कप्तान डुप्लेसी ने एक छोर पकड़कर मजबूत स्कोर दिया

लेकिन मौजूदा आईपीएल में दूसरा अर्धशतक जड़ने वाले कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने न सिर्फ एक छोर संभाला वरन कुछ उपयोगी साझेदारियों से दल को मजबूत स्कोर प्रदान किया।

स्कोर कार्ड

ग्लेन मैक्सवेल (23 रन, 11 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) सहित चार बल्लेबाजों के आठवें ओवर में 62 के योग पर लौट जाने के बाद डुप्लेसी ने शहबाज अहमद (26 रन, 22 गेंद, एक चौका) के साथ 48 गेंदों पर 70 रन जोड़े। उसके बाद दिनेश कार्तिक (नाबाद 13 रन, आठ गेंद, एक छक्का) व डुप्लेसी ने 27 गेंदों पर 49 रन जोड़कर दल को 181 तक पहुंचा दिया। डुप्लेसी अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर जेसन होल्डर (2-25) के दूसरे शिकार बने।

कोविड के साये में दिल्ली कैपिटल्स व पंजाब किंग्स की टक्कर

इस बीच कोविड की मार झेल रही दिल्ली कैपिटल्स टीम बुधवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स से सामना करेगी। यह मैच पहले पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन आईपीएल संचालन समिति ने बायो बबल की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए मैच पुणे से मुंबई शिफ्ट कर दिया। हालांकि बुधवार की सुबह दिल्ली कैपिटल्स के सभी सदस्यों को आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। यदि किन्ही कारणवश यह मैच नहीं पो पाया तो इसे रीशेड्यूल किया जाएगा।

Exit mobile version