मुंबई, 8 मई। कप्तान फाफ डुप्लेसी (नाबाद 73 रन, 50 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) की शानदार बल्लेबाजी के बाद हरफनमौला वानिंदु हसरंगा (5-18) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रनों से करारी शिकस्त देते हुए न सिर्फ पिछली पराजय का हिसाब बराबर किया वरन टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में स्वयं को चौथे स्थान पर बरकरार रखते हुए प्लेऑफ की ओर बढ़ते कदमों को मजबूती प्रदान कर दी।
That's that from Match 54. @RCBTweets win by 67 runs and add two important points to their tally.#TATAIPL pic.twitter.com/YOHIVDY3mT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2022
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 192 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राहुल त्रिपाठी का एकल अर्धशतकीय प्रयास (58 रन, 37 गेंद, दो छक्के, छह चौके) नाकाफी साबित हुआ और एसआरएच की चीम 19.2 ओवरों में 125 रनों पर ही लुढ़क गई।
सातवीं जीत के साथ आरसीबी की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें प्रबल
आरसीबी की 12 मैचों में सातवीं जीत से 14 अंक हो गए हैं और दो मैचों के शेष रहते प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी संभावनाएं प्रबल हो उठी हैं। वहीं 11 मैचों में लगातार चौथी और कुल छठी पराजय के बाद एसआरएच 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है और प्लेऑफ में प्रवेश के लिए उसे बचे तीनों मैच जीतने होंगे।
FIFTY from Faf du Plessis 👏👏
His 25th overall and third of #TATAIPL 2022.
Live – https://t.co/3yEu02Zm5l #SRHvRCB #TATAIPL pic.twitter.com/31YDUcOXm0
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2022
डुप्लेसी व रजत पाटीदार के बीच 67 गेंदों पर 105 रनों की साझेदारी
मुकाबले की बात करें तो आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भले ही मौजूदा सत्र में तीसरी बार गोल्डन डक देखा। लेकिन डुप्लेसी ने रजत पाटीदार (48 रन, 38 गेंद, दो छक्के,
दिनेश कार्तिक (नाबाद 30 रन, आठ गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने रही-सही कसर पूरी कर दी। उन्होंने आखिरी ओवर में अपना पहला मैच खेल रहे फजलहक फारुखी के खिलाफ लगातार तीन छक्के मारे। इस ओवर में 25 रन जोड़ने वाले कार्तिक व डुप्लेसी ने अंतिम 10 गेंदों पर 33 रन ठोक दिए। हैदराबाद के लिए जगदीश सुचित ने 30 रन देकर दो विकेट लिए।
एसआरएच के अंतिम छह विकेट 21 रनों के भीतर गिरे
इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने अपनी अर्धशतकीय कोशिश के बीच दहाई का आंकड़ा पार करने वाले दो अन्य बल्लेबाजों – एडेन मार्करम (21) और निकोलस पूरन (19) के सहयोग से टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हसरंगा, जोस हेजलवुड (2-17) व अन्य गेंदबाजों के सामने अंतिम छह विकेट सिर्फ 21 रनों के भीतर गिर गए।
मुंबई इंडियंस और केकेआर की दूसरी मुलाकात तय
इस बीच सोमवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस व दो बार के पूर्व विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की मुलाकात होगी। मुंबई इंडियंस की टीम (10 मैचों में चार अंक) पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि केकेआर (11 मैचों में आठ अंक) के बाहर होने की औपचारिकता शेष है। इन दोनों की पहली मुलाकात केकेआर के नाम रही है।