Site icon Revoi.in

फेसबुक, ह्वाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं 6 घंटे तक ठप रहीं, मार्क जुकरबर्ग ने जताया खेद

Social Share

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। दुनियाभर में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ह्वाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं सोमवार की रात से मंगलवार भोर तक लगभग छह घंटे तक ठप रहीं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस असुविधा के लिए खेद जताया और इस दौरान धैर्य बनाए रखने के लिए यूजर्स को धन्यवाद भी दिया।

गौरतलब है कि भारतीय समयानुसार सोमवार की रात लगभग 9.15 बजे से ह्वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहे थे। इसे लेकर ट्विटर पर लोग रिपोर्ट करने लगे। इसे काफी बड़ा ग्लोबल आउटेज बताया गया है। कम्पनी की ओर भी सर्विस डाउन के पीछे कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन साइबर विशेषज्ञों के अनुसार डीएनएस और बीजीपी को इसकी वजह बताई गई है।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि सर्विस मंगलवार से फिर से शुरू हो गई है। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप अब ऑनलाइन आ रहे हैं।

फेसबुक ने कहा कि इस असुविधा के लिए खेद है। उन्हें पता है कि लोगों से कनेक्ट रहने के लिए आप उनकी सर्विस पर कितना ज्यादा भरोसा करते हैं।

इससे पहले ट्विटर पर ह्वाट्सएप ने बताया कि जो लोग ह्वाट्सएप को यूज नहीं कर पाएं, उनसे वो माफी मांगता है।

कम्पनी ने एक ट्वीट में बताया कि ह्वाट्सएप अब सबके लिए पूरी तरह से काम कर रहा है। धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद। इसको लेकर और ज्यादा जानकारी आने पर वो अपडेट करेगी।