Site icon hindi.revoi.in

विदेश मंत्री जयशंकर बांग्लादेश की पूर्व पीएम बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर। हिन्दू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक घटनाओं के कारण दोनों देशों में जारी राजनीतिक कड़वाहट के बीच विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बुधवार को ढाका जाएंगे, जहां वह बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार डॉ. जयशंकर भारत सरकार और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पीएम मोदी ने जताया शोक

दोनों देशों के बीच हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए जयशंकर के बेगम जिया के अंतिम संस्कार में भाग लेने को महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बेगम खालिदा जिया के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि पड़ोसी देश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।’

गौरतलब है कि बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं बेगम जिया का आज ही सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। खालिदा जिया को उनके पति एवं पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के बगल में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। अंतरिम सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री जिया ने उथल-पुथल भरे सैन्य शासन के बाद देश में लोकतंत्र की बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने दशकों तक देश की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखा।

Exit mobile version