Site icon hindi.revoi.in

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ब्रिस्बन में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का किया औपचारिक उद्घाटन

Social Share

ब्रिस्बन, 4 नवम्बर। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बन में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने इससे पहले सुबह ब्रिस्बन के रोमा स्ट्रीट पार्कलैंड्स में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

विदेश मंत्री जयशंकर के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस अवसर के फोटो और संक्षिप्त विवरण साझा किए गए हैं। विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा,” आज ब्रिस्बन में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का औपचारिक उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। इससे क्वींसलैंड राज्य के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने, व्यापार को बढ़ावा देने और प्रवासी समुदाय की सेवा करने में मदद मिलेगी।”

उन्होंने लिखा, ” इस अवसर पर ब्रिस्बन में क्वींसलैंड की गवर्नर डॉ. जेनेट यंग से भी मिलकर खुशी हुई। हमने क्वींसलैंड राज्य के साथ आर्थिक, व्यापार और निवेश सहयोग को मजबूत करने के अवसरों और तरीकों पर चर्चा की। मैंने आज सुबह ब्रिस्बेन में रोमा स्ट्रीट पार्कलैंड्स में महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version