मेलबर्न, 11 फरवरी। विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यहां संपन्न क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक में हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र और पारदर्शी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सदस्य देशों से नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने का भी आग्रह किया।
डॉ. जयशंकर ने कहा कि फरवरी, 2021 में पिछली बैठक के बाद से वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और आर्थिक स्थिति अधिक जटिल हो गई है। उन्होंने एक ट्वीट संदेश में कहा कि यह संगठन अपने नेताओं की परिकल्पना को जल्द और प्रभावी ढंग से साकार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस प्रगति से बहुत खुश हैं।
Appreciate that PM @ScottMorrisonMP met the Quad FMs collectively before we began talks. His insights and thoughts were valuable.
We are focused on the early and effective realization of our Leaders' vision. pic.twitter.com/VfKMSRcbdw
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 11, 2022
विदेश मंत्री ने बैठक से पहले क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की भी सराहना की।
भारत व अमेरिका के बीच बदलते संबंध इस सदी की महत्वपूर्ण घटना
क्वाड के माध्यम से सदस्य देशों ने बहुत कुछ हासिल किया
डॉ. जयशंकर ने एंटनी ब्लिंकन के अलावा ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पेन, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि क्वाड के माध्यम से सदस्य देशों ने बहुत कुछ हासिल किया है। सभी ने इसके लिए बहुत समय और ऊर्जा लगाई है, जिसकी वजह से क्वाड देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं।