Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : निसांका व शनाका की तूफानी पारियां, दूसरे मैच में भारत के सामने 184 रनों का लक्ष्य

Social Share

धर्मशाला, 26 फरवरी। लखनऊ में बड़ी पराजय झेलने वाली श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों ने शनिवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम की दूधिया रोशनी में जोरदार प्रतिवाद दिखाया और ओपनर पथुम निसांका (75 रन, 53 गेंद, 11 चौके) व कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 47 रन, 19 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) की तूफानी पारियों से दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पांच विकेट पर 183 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।

तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा भारत सीमित ओवरों की लगातार चौथी सीरीज में क्लीन स्वीप के लिए प्रयासरत है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस मैच में उसके बल्लेबाज अपना आक्रामक अंदाज दिखा पाते हैं अथवा नहीं। दोनों टीमों के बीच रविवार को यहीं तीसरा मैच भी खेला जाना है। उसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।

निसांका व गुणतिलका ने पहले विकेट पर जोड़े 67 रन

सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रीलंका को निसांका व दनुष्का गुणतिलका (38 न, 29 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने तेज शुरुआत दी और 52 गेंदों पर 67 रन जुड़ गए। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दवाब बढ़ाया और 35 रनों की वृद्धि पर चार बल्लेबाज लौट गए।

शनाका ने अंतिम ओवर में हर्षल पर कूट दिए 23 रन

लेकिन निसांका और शनाका ने पांचवें विकेट के लिए 26 गेंदों पर ही 58 रन जोड़कर दल को मजबूती दे दी। इनमें पथुम तो 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए। लेकिन सनाका ने अंतिम ओवर लेकर आए हर्षल पटेल के खिलाफ दो छक्के सहित 23 रन कूट दिए। भारतीय गेंदबाजों में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 52 रन लुटाए।

Exit mobile version