ऊना (हिमाचल प्रदेश), 22 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक पटाखा फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट से एक बच्ची समेत सात कामगार महिलाओं की जल कर मौत हो गई और 12 लोग झुलस गए।
घायलों में 2 की हालत नाजुक
जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार ऊना के बथू औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। झुलसे लोगों को उपचार के लिए सियान अस्पताल बाथड़ी में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
ऊना के डीसी राघव शर्मा की ओर से राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र को दी गई सूचना के अनुसार फैक्ट्री में भयावह विस्फोट पूर्वाह्न करीब 10:15 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद आला अधिकारियों के साथ पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर फिलहाल आगू पा लिया गया है।
मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल
विस्फोट के बाद घटनास्थल पर सात शव पड़े मिले। मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है, जो ब्लास्ट के दौरान अपनी मां के साथ थी। शुरुआती जानकारी में मृतक महिलाएं यूपी की बताई जा रही हैं। हालांकि, अभी प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त होना बाकी है।
विस्फोट के वक्त फैक्ट्री में 30-35 लोग काम कर रहे थे
एक घायल महिला ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। अचानक जोरदार धमाके के बाद फैक्ट्री में आग भड़क गई। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मौके पर सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मौके पर डीसी ऊना राघव शर्मा के अलावा एसपी अर्जित सेन व उद्योग के महाप्रबंधक अंशुल धीमान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।