Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : दत्तापुकुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन लोगों की मौत, कई घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलकाता, 27 अगस्त। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार पूर्वाह्न एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट पूर्वाह्न करीब दस बजे उस समय हुआ, जब कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में दत्तापुकुर पुलिस थाना क्षेत्र में नीलगंज के मोशपोल इलाके में कई लोग पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘अब तक तीन शव मिले हैं। विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं।’ उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मई में पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में इसी तरह के विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version