विरुधुनगर (तमिलनाडु), 17 अक्टूबर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के चलते कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास एम. बुधुपट्टी रेंगापलायम इलाके में चल रही कनिष्कर पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में फैक्ट्री में काम करने वाले 15 से अधिक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके नाम भाक्यम (35), महादेवी (50), पंचवर्णम (35), बालामुरुगन (30), तमिलचेलवी (55), मुनीश्वरी (32), थंगमलाई (33), अनिता (40) व गुरुवम्मल (55) हैं।
वहीं रेड्डीपट्टी इलाके में मुथु विजयन के स्वामित्व वाली एक पटाखा फैक्ट्री में हुए एक अन्य विस्फोट में वेम्बू नामक एक कर्मचारी की जलकर मौत हो गई।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत की संख्या बढ़ने की संभावना है। दोनों स्थानों पर अग्निशमन और बचाव दल मौजूद हैं। गौरतलब है कि शिवकाशी में पटाखों के कई कारखाने हैं। इसे पटाखों का गढ़ माना जाता है। यहां पहले भी पटाखा कारखानों में विस्फोट की कई घटनाएं हो चुकी हैं।