Site icon hindi.revoi.in

बुर्किना फासो : सोने के खनन स्थल पर विस्फोट, 59 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

Social Share

औगाडोउगू (बुर्किना फासो), 22 फरवरी। पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में सोमवार को एक सोने की खदान में अचानक विस्फोट के कारण कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक जख्मी हो गए।

पोनी प्रांत के गोम्बोब्लोरा गांव में हुआ विस्फोट

राष्ट्रीय प्रसारक के अनुसार देश के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में स्थित सोने के खनन स्थल पर यह भयावह हादसा हुआ। आरटीबी ने बताया कि पोनी प्रांत के गोम्बोब्लोरा गांव में हुए विस्फोट के बाद क्षेत्रीय अधिकारियों ने अस्थायी टोल मुहैया कराया था। माना जाता है कि विस्फोट स्थल पर रखे गए सोने के ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के कारण यह विस्फोट हुआ। हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

इंटरनेट पर प्रसारित हो रही तस्वीरों में गिरे हुए पेड़ों और नष्ट हुए टिन के घरों का एक बड़ा विस्फोट स्थल दिखाया गया है। लाशें चटाई से ढकी जमीन पर पड़ी थीं। यह स्पष्ट नहीं था कि साइट पर किस प्रकार का सोने का खनन चल रहा था।

उल्लेखनीय है कि बुर्किना फासो अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा संचालित कुछ प्रमुख सोने की खदानों का घर है, लेकिन सैकड़ों छोटी, अनौपचारिक साइटें भी हैं, जो बिना निरीक्षण या विनियमन के संचालित होती हैं। इन तथाकथित खानों में अक्सर बच्चे काम करते हैं और यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

अल कायदा व इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी समूहों का शिकार है बुर्किना फासो

दुनिया के सबसे कम विकसित देशों में एक, बुर्किना फासो अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामी समूहों के हमले का शिकार है, जो अपने हिंसक हमलों को निधि देने के साधन के रूप में खनन स्थलों पर नियंत्रण चाहते हैं। यह धमाका उस जगह से सैकड़ों मील दूर था, जहां ये समूह आमतौर पर काम करते हैं और इस बात का कोई संकेत नहीं था कि इसमें इस्लामी आतंकवादी शामिल थे।

घटनास्थल पर चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं

घटनास्थल पर चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं। साइट पर मौजूद वन रेंजर संसान कंबौ ने बताया कि उन्होंने हर जगह लाशें देखीं। यह विस्फोट भयानक था। उन्होंने कहा कि पहला धमाका दोपहर करीब दो बजे हुआ, इसके बाद और विस्फोट हुए, जब लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे।

कर्नल पाल हेनरी दामिबा ने पिछले हफ्ते ली थी राष्ट्रपति पद की शपथ

गौरतलब है कि पिछले ही हफ्ते बुर्किना फासो के जुंटा नेता लेफ्टिनेंट कर्नल पाल हेनरी दामिबा ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में सेना द्वारा तख्तापलट के बाद सत्ता अपने नियंत्रण लेने के एक महीने से भी कम समय में दामिबा राष्ट्रपति बने हैं।

Exit mobile version