Site icon Revoi.in

मोदी कैबिनेट का विस्तार : चुनावी वर्ष के मद्देनजर अनुप्रिया और डॉ. बघेल समेत उत्तर प्रदेश के 7 नेता शामिल

Social Share

लखनऊ, 7 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के विस्तार में उत्तर प्रदेश का विशेष ध्यान रखा है, जहां अगले वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि बुधवार को हुए कैबिनेट विस्तार में अनुप्रिया पटेल और डॉ. एस.पी. बघेल सहित उत्तर प्रदेश के सात नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

देखा जाए तो इस कैबिनेट विस्‍तार में राजनीतिक समीकरण के लिहाज से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन भी साधा गया है। इन नए चेहरों में अनुप्रिया पटेल, डॉ एसपी बघेल, पंकज चौधरी, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, बीएल शर्मा और अजय कुमार मिश्र का नाम शामिल है। दूसरे शब्दों में कहें तो यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार में ओबीसी प्रतिनिधित्व भी बढ़ाया गया है।

मोदी सरकार में एनडीए के सहयोगी दल अपना दल (एस) की प्रमुख व मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल पिछली सरकार में सबसे युवा मंत्रियों में शुमार थीं। डॉ. एस.पी. बघेल आगरा, पंकज चौधरी महाराजगंज और अजय कुमार मिश्र लखीमपुर खीरी से सांसद हैं। वहीं, बीएल वर्मा राज्‍यसभा के सदस्‍य हैं। इनके अलावा भानु प्रताप सिंह वर्मा जालौन और कौशल किशोर मोहनलालगंज से सांसद हैं।

चर्चा यह भी थी कि यूपी में ब्राह्मण वोट बैंक साधने के लिए हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद को भी केंद्रीय कैबिनेट शामिल किया जा सकता है। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्‍ल, रामशंकर कठेरिया और सत्‍यपाल सिंह को भी मंत्री बनाए जाने की सुगबुगाहट थी।

भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के इकलौते सांसद प्रवीण निषाद के भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी। इनके अलावा रीता बहुगुणा जोशी या सीमा द्विवेदी में से किसी एक को मंत्री पद दिए जाने की बात भी चल रही थी।

फिलहाल मंत्रिमंडल में बुधवार को शामिल 43 नेताओं में सात स्थान लेकर उत्तर प्रदेश ने बाजी मार ली है। दिलचस्प यह है कि लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी खुद उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।