Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलियाई ओपन बैडमिंटन : लक्ष्य व आयुष को छोड़ एकल में अन्य भारतीय हारे, सात्विक-चिराग की जोड़ी भी अंतिम 8 में

Social Share

सिडनी, 20 नवम्बर। मौजूदा BWF विश्व रैंकिंग में भारत के शीर्षस्थ शटलर लक्ष्य सेन व उभरते स्टार आयुष शेट्टी ने गुरुवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। लेकिन एकल में तीन अन्य खिलाड़ी – एचएस प्रणय, पूर्व विश्व नंबर एक किदाम्बी श्रीकांत व थारुण मन्नेपल्ली हारकर बाहर हो गए। वहीं युगल में टॉप सीड सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी भी सहज जीत से अंतिम आठ में पहुंच गई।

सात्विक व चिराग की सहज जीत

विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज सात्विक व चिराग ने सिडनी ओलम्पिक पार्क के कोर्ट नंबर एक पर दिन का तीसरा मैच खेलते हुए चीनी ताइपे के सू चिंग हेंग व वु गुआन शुन को 37 मिनट में 21-18, 21-11 से शिकस्त दी। भारतीय दिग्गज अब क्वार्टर फाइनल में फजर अल्फियान व मोहम्मद शोहीबुल फिकरी की पांचवीं सीड इंडोनेशियाई जोड़ी से भिड़ेंगे।

लक्ष्य सेन को 3 गेमों तक जूझना पड़ा

विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता और यहां सातवीं वरीयता लेकर उतरे लक्ष्य ने कोर्ट नंबर दो पर कड़े प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के ची यू जेन को 63 मिनट में 21-17, 13-21, 21-13 से हराया। विश्व नंबर 14 लक्ष्य का अगला मुकाबला अब कर्नाटक के 20 वर्षीय शटलर आयुष से होगा।

आयुष ने चौथी सीड गिराई, अब लक्ष्य से होगी मुलाकात

विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर पर काबिज और इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिकी ओपन के जरिए अपना पहला सुपर 300 खिताब जीतने वाले आयुष ने कोर्ट नंबर एक पर बड़ी सीड गिराई और चौथी वरीयता प्राप्त जापान के कोडाइ नाराओका को 68 मिनट तक खिंची कश्मकश के बाद 21-17, 21-16 से हरा दिया।

शेट्टी की विश्व नंबर 9 नाराओका के खिलाफ 3 माह में दूसरी जीत

दिलचस्प यह है कि BWF वर्ल्ड टूर पर पिछले कुछ महीनों में दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीसरी मुलाकात थी। आयुष ने गत सितम्बर में हांगकांग ओपन में विश्व चैम्पियनशप के रजत पदक विजेता नाराओका को हराया था, लेकिन पिछले हफ्ते कुमामोटो मास्टर्स जापान के शुरुआती राउंड में हार गए थे।

पूर्व उपजेता प्रणय को आठवें वरीय फरहान ने सीधे गेमों में मात दी

हालांकि इस वर्ष विश्व टूर के किसी भी टर्नामेंट में प्री क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा सके 33 वर्षीय प्रणय को आठवीं वरीयता प्राप्त व पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन इंडोनेशियाई फरहान अलवी के हाथों 19-21,10-21 से पराजय झेलनी पड़ी। यहां दो वर्ष पहले उप विजेता रहे विश्व नंबर 35 प्रणय ने 42 मिनट तक खिंच मैच के पहले गेम में फरहान को कड़ी टक्कर दी, लेकिन दूसरे गेम में विश्व नंबर 17 अल्वी ज्यादा ही तेज साबित हुए।

श्रीकांत 73वें क्रम के जापानी ओगावा से सीधे गेमों में हारे

एक दिन पहले विश्व नंबर 20 ली चिया को चौंकाने वाले विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता अनुभवी किदाम्बी श्रीकांत भी कोर्ट नंबर तीन पर दिन के नौवें मैच में 73वें क्रम के जापानी शोगो ओगावा से सीधे गेमों में 20-22, 16-21 से हार गए। वर्ष की शुरुआत में मलेशिया मास्टर्स में उपविजेता रहे 41वीं रैंकिंग के श्रीकांत ने 43 मिनट तक चले मैच के दोनों गेमों में ओगावा को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उनसे पार नहीं पा सके।

थारुण मन्नेपल्ली ने पांचवीं सीड लिन चुन-यी को 3 गेमों तक दौड़ाया

मकाऊ ओपन के सेमीफाइनलिस्ट थारुण मन्नेपल्ली ने कोर्ट नंबर दो पर पांचवें वरीय चीनी ताइपे के लिन चुन-यी को तीन गेमों तक दौड़ाया। लेकिन राष्ट्रीय खेल 2023 के स्वर्ण पदक विजेता व विश्व रैंकिंग में 42 क्रम पर मौजूद भारतीय शटलर को 55 मिनट के संघर्ष में 13-21, 21-19, 10-21 से पराजय स्वीकार करनी पड़ी।

Exit mobile version