Site icon hindi.revoi.in

स्टार किड होने के बाद भी एक्टिंग डेब्यू के लिये बड़ा मौका नहीं मिला : शाहिद कपूर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 30 दिसम्बर। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि स्टार किड होने के बाद भी उन्हें एक्टिंग डेब्यू के लिये बड़ा मौका नहीं मिला। शाहिद कपूर ने पहली बार नेपोटिजम की डिबेट पर अपना पक्ष रखा है। शाहिद ने कहा है कि उनके माता-पिता भी जाने-माने कलाकार रहे हैं लेकिन उन्हें कभी इसका फायदा नहीं मिला। शाहिद कपूर ने कहा, “हमें कभी ऐसे मौके मिले ही नहीं। लोग सोचते हैं कि आसानी से मौके मिल जाते हैं लेकिन इसे महसूस नहीं कर पाते। मेरा मतलब है कि मुझे ही ऐसा लॉन्च बॉलीवुड में नहीं मिला था।”

शाहिद कपूर ने कहा, “मेरी मां नीलिमा अजीम और पिता पंकज कपूर काफी टैलेंटेड लोग रहे हैं। बहुत कम उम्र में दोनों ने अपनी अच्छी पहचान बनाई थी। काम से दर्शकों के बीच जगह बनाई थी। मुझे नहीं लगता है कि मैंने इतनी कम उम्र में कुछ अच्छा अचीव किया था। मैं अब जाकर सक्सेसफुल हो रहा हूं।”

शाहिद ने घटाया फीस

रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स 31 दिसंबर को फिल्म ‘जर्सी’ का सीधे डिजिटल प्रीमियर करने के लिए एक बड़ी राशि देने के लिए तैयार था। लेकिन शाहिद कपूर ने फिल्म ऐसा नहीं होने दिया। जर्सी को सिनेमाघरों में लाने के लिए अभिनेता ने अपनी फीस में से 5 करोड़ रुपये घटाने का वादा किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहिद कपूर फिल्म जर्सी के लिए 31 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे थे।

लेकिन फिल्म को सिनेमाघरों में लाने के लिए शाहिद ने यह वादा किया है कि अगर बजट पर 5 करोड़ का असर होता है, तो वे अपनी फीस में से 5 करोड़ घटा देंगे। यदि 10 करोड़ का फर्क पड़ता है, तो वे 10 करोड़ रुपये तक घटाने के लिए तैयार हैं।

Exit mobile version