Site icon hindi.revoi.in

सूडान : युद्ध प्रभावित दारफुर प्रांत में जातीय हिंसा, 100 लोगों की मौत

Social Share

काहिरा, 13 जून। पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश सूडान के युद्ध प्रभावित दारफुर प्रांत में पिछले सप्ताह जातीय संघर्ष में करीब 100 लोगों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी और समुदाय के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (यूएनएचसीआर) में समन्वयक टॉबी हार्वर्ड ने कहा कि पश्चिमी दारफुर प्रांत के कुलबस शहर में अरब और अफ्रीकी जनजातियों के बीच जमीन विवाद को लेकर झड़प हुई। इसके बाद स्थानीय मिलिशिया ने इलाके में कई गांवों पर हमला किया और हजारों लोग भागने को विवश हुए।

शहर में एक जातीय नेता अब्कर अल-तूम ने कहा कि मिलिशिया द्वारा 20 से अधिक गांवों को आग लगाने के बाद कम से कम 62 जले हुए शव मिले। उन्होंने बताया कि कई लोगों का अब भी अता-पता नहीं है। यह झड़प दारफुर में जातीय हिंसा की ताजा घटना है।

Exit mobile version