Site icon hindi.revoi.in

एस्सार समूह ने गुजरात में 55 हजार करोड़ के निवेश के लिए तीन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Social Share

अहमदाबाद, 14 दिसम्बर। एस्सार समूह ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 से पहले कुल 55 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए गुजरात सरकार के साथ तीन समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कम्पनी ने गुरुवार को जारी अपने बयान में यह जानकारी की।

10,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य

कम्पनी के एक बयान में कहा गया है कि एस्सार राज्य में ऊर्जा परिवर्तन, बिजली और बंदरगाह क्षेत्रों में रणनीतिक निवेश करने के नए चरण में है और इन परियोजनाओं के साथ राज्य में 10,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य है।

एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया ने कहा, ‘गुजरात एस्सार के रणनीतिक निवेश में लगातार सबसे आगे रहा है। हमें ऊर्जा और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में 55,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के साथ राज्य की आर्थिक प्रगति में योगदान देने में खुशी हो रही है।’

एक गीगावाट ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना विकसित की जाएगी

समूह की योजना एक गीगावाट ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना विकसित करने की है, जिसके लिए किसी अज्ञात स्थान पर 30,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश की आवश्यकता होगी। बिजली उत्पादन में, एस्सार पावर ने जामनगर के पास अपने सलाया पावर प्लांट के दूसरे चरण के विस्तार के लिए 16,000 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए आगे के निवेश की योजना का खुलासा किया है।

सलाया बंदरगाह को एक लॉजिस्टिक हब में बदलने की योजना

कम्पनी ने कहा कि बंदरगाह क्षेत्र में, एस्सार पोर्ट्स अपने सलाया बंदरगाह को एक लॉजिस्टिक हब में बदलने की योजना बना रहा है। इस पहल के लिए उसने 10,000 करोड़ रुपये का पर्याप्त निवेश किया है, जिसके लिए उसने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है।

Exit mobile version