Site icon hindi.revoi.in

कन्नड़ फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Social Share

बेंगलुरू, 29 अक्टूबर। कन्नड़ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता पुनीत राजकुमार का आज यहां निधन हो गया । पुनीत (47) को सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद शहर के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुनीत प्रसिद्ध अभिनेता स्वर्गीय डॉ. राजकुमार के सबसे छोटे पुत्र थे। उनके बड़े भाई शिवराज कुमार भी कन्नड़ फिल्म जगत की जाने-माने हस्ती हैं। पुनीत का असली नाम लोहित राजकुमार था। उनका विवाह 1999 में अश्विनी रेवनाथ से हुआ था।

पुनीत की पहली फिल्म ‘अप्पू’ थी, जो 2002 में आई थी। उन्हें आकाश (2005), अरसु (2007), मिलन (2007) और वंशी (2008) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्धि मिली। इससे पहले वह कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुके थे। उन्होंने कुछ फिल्मी गानों को अपना स्वर भी दिया।
वह कन्नड़ फिल्म उद्योग में सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाले अभिनेताओं में थे।

Exit mobile version