Site icon hindi.revoi.in

मनोरंजन : अंजना सिंह और आनंद ओझा की फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ का फर्स्ट लुक रिलीज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 3 जनवरी। भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अंजना सिंह और अभिनेता आनंद ओझा की आने वाली फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। श्री चित्रगुप्त फिल्म्स इंटरटेंमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ का फर्स्ट लुक आउट रिलीज हो गया है।

‘लव एक्सप्रेस’ में अंजना सिंह और आनंद ओझा की मुख्य भूमिका है। पोस्टर को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा जारी किया गया है।इस मौके पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी ने कहा कि फिल्म का म्यूजिक अपने आप में बड़ा ही यूनिक है, जिसके लिए हमने इस फिल्म के ऑल राइट्स खरीदें है। फिल्म की कहानी बहुत ही जानदार शानदार है। जो दर्शकों को पसंद आएगी। जल्द ही हम फिल्म ट्रेलर जारी करेंगे।

आनंद ओझा ने बताया की भोजपुरी फिल्म लव एक्सप्रेस एक ट्रेन गाड़ी के अंदर की कहानी है, जो बहुत की प्यारी स्टोरी है। किस तरह ट्रेन में लव होता उस दरमियान क्या क्या होता वही फिल्म की कहानी है और इस दरमियान क्या क्या घटनाएं घटती हैं। यही फिल्म का टर्निंग पॉइंट है। मैं फ़िल्म के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता हूँ। ”

गौरतलब है कि फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’का निर्देशन विष्णु शंकर “बेलू”‘ कर रहे है और इस फिल्म का निर्माण नितेश सिन्हा कर रहे है। इस फिल्म में आनंद ओझा, अंजना सिंह, अवधेश मिश्रा, विष्णु शंकर बेलू, आनंद मोहन पांडेय, सीमा सिंह, विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा, प्रिया पांडेय, सुनीता शर्मा, त्रिपुरारी यादव, शाइन सहित कई कलाकार हैं।

Exit mobile version