Site icon hindi.revoi.in

मनोरंजन : एसएस राजामौली की ‘RRR’ क्या अब तक नहीं देखी? तो अब इस ओटीटी पर देख सकते हैं फिल्म!

Social Share

मुंबई, 4 मई। एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ ने बॉक्स ऑफस पर धमाकेदार कमाई करते हुए कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। आरआरआर अब भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। लेकिन अब राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है। जी हां, अगर आपने अब तक RRR नहीं देखी है तो अब आप ओटीटी पर इस शानदार फिल्म को देख सकते हैं। ये फिल्म किस ओटीटी पर और कब रिलीज होगी, चलिए ये आपको बताते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आरआरआर को दो अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जायेगा। कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में फिल्म जी5 पर रिलीज होगी और हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर से कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स् की मानें तो RRR 20 मई को रिलीज हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि आरआरआर के डिजिटल राइट्स को लेकर मेकर्स की डील भी हो चुकी है।

Exit mobile version