Site icon hindi.revoi.in

एनसीबी की पूछताछ के बाद अभिनेता अरमान कोहली गिरफ्तार, घर से बरामद हुई थी ड्रग्स

Social Share

मुंबई, 29 अगस्त। ड्रग्स केस में लंबी पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फिल्म अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की शाम एनसीबी की एक टीम ने अरमान कोहली के जुहू स्थित बंगले पर छापेमारी की थी। छापेमारी में घर से कुछ मात्रा में कोकीन ड्रग्स भी बरामद हुई थी। जांच टीम कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें अपनी जीप में बैठाकर ले गई।

अब बताया जा रहा है कि अरमान के घर पर हुई छापेमारी के दौरान एनसीबी को कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई है। फिलहाल ड्रग्स की ये मात्रा कितनी है और अरमान कोहली का ड्रग्स मामले में और क्या कनेक्शन है, इसे लेकर अभी तक एनसीबी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि अरमान कोहली मुम्बई के जुहू स्थित विकास पार्क नामक सोसाइटी के बंगला नंबर 10 में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। इस सोसाइटी में कुल 17 बंगले हैं।

एनसीबी की 11 सदस्यीय टीम अरमान कोहली के बंगले में छापेमारी के दौरान मौजूद थी। बाद में शाम को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ भी शाम को अरमान कोहली से पूछताछ के लिए पहुंचे थे। बता दें कि अरमान कोहली का विवादों से पुरानी नाता रहा है। 2018 में उनपर अपनी लिव इन पार्टनरनहीं रहीं नीरू रंधावा के साथ गाली-गलौच और मारपीट का इल्जाम भी लगा था।

Exit mobile version