Site icon hindi.revoi.in

भारत VS इंग्लैंड सीरीज : इंग्लैंड को झटका, चोटिल पेसर मार्क वुड हेडिंग्ली टेस्ट से बाहर

Social Share

लंदन, 23 अगस्त। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही इंग्लिश टीम को झटका लगा, जब उसके तेज गेंदबाज मार्क वुड लीड्स के हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए।

लार्ड्स में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट खा बैठे थे वुड

लंदन के लॉर्ड्स ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले वुड क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में चोट खा बैठे थे। उस मैच में मेजबानों को 151 रनों की बड़ी पराजय झेलनी पड़ी थी। भारतीय पारी के 74वें ओवर में बाउंड्री पर ऋषभ पंत का शॉट रोकने के प्रयास में उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी। फिजियो ने मार्क वुड की जांच की और फिर वह चौथे दिन मैदान से बाहर चले गए. हालांकि पांचवें दिन उन्होंने भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजी की थी।

इंग्लिश टीम प्रबंधन के अनुसार मार्क वुड लीड्स में टीम के साथ रहेंगे और रिहैबलिटेशन से गुजरेंगे। वुड का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है क्योंकि इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज स्टु्अर्ट ब्रॉड भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स भी इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाजी का जिम्मा अब दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन पर होगा।

Exit mobile version