नाटिंघम, 13 जून। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है और ऐसा करने वाले वह विश्व क्रिकेट पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने यहां ट्रेंट ब्रिज ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यह मुकाम हासिल किया।
The perfect start and Test wicket number 6️⃣5️⃣0️⃣ for @jimmy9 🙌
Scorecard & Videos: https://t.co/GJPwJC59J7
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 pic.twitter.com/PLFNZU6P2k
— England Cricket (@englandcricket) June 13, 2022
लंकाशायर के 39 वर्षीय पेसर एंडरसन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में अपनी गति से सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (4) को फंसाया। लाथम ने गेंद को छोड़ने का प्रयास किया, लेकिन यह गेंद उनके ऑफ स्टंप के बीच से जा टकराई। इसके साथ एंडरसन के 650 विकेट टेस्ट विकेट पूरे हो गए। उन्होंने पहली पारी में न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को लौटाया था।
Another feather in his cap!#WTC23 | #ENGvNZ | https://t.co/2h7KnwbegI pic.twitter.com/LuF21CziVu
— ICC (@ICC) June 13, 2022
एंडरसन अब श्रीलंका के स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800) और दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिन महान शेन वॉर्न (708) के ठीक बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट करिअर में 10वीं बार पांच विकेट चटकाए
मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 539 रनों पर आउट कर पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल की। वामहस्त पेसर ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट करिअर में 10वीं बार पांच विकेट चटकाए, जिससे लंच से पहले इंग्लैंड की पारी खत्म हो गई। माइकल ब्रेसवेल को भी तीन सफलता हाथ लगी। जवाब में न्यूजीलैंड ने चौथे दिन खेल समाप्ति तक सात विकेट पर 224 रन बनाए थे। इस प्रकार मेहमानों की कुल बढ़त 238 रनों तक पहुंची है। मंगलवार को टेस्ट का अंतिम दिन है।
Boult cleans up Potts to claim his 10th Test five-for! 👏 #ENGvNZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 13, 2022
गौरतलब है कि इंग्लैड तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने लार्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट लीड्स में 23 जून से खेला जाएगा।