Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ करेंगे फाइनल मैच में अम्पायरिंग

Social Share

अहमदाबाद, 17 नवम्बर। इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबोरो रविवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मुकाबले में मैदानी अम्पायर के रूप में खड़े होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को इस हाई-वोल्टेज खिताबी मुकाबले के लिए इलिंगवर्थ और केटलबोरो को ऑन-फील्ड अम्पायर के रूप में नामित किया।

इस महत्वपूर्ण फाइनल के लिए अन्य अधिकारियों में, तीसरे अम्पायर जोएल विल्सन, चौथे अम्पायर क्रिस गैफनी और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट शामिल हैं। ये सभी सेमीफाइनल में भी अम्पायरिंग टीमों का हिस्सा थे।

आईसीसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘केटलबोरो के लिए यह दूसरा विश्व कप फाइनल होगा, जो 2015 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचे थे। उस अवसर पर उनके साथी श्रीलंकाई कुमार धर्मसेना थे। इलिंगवर्थ के लिए भी यह दूसरा विश्व कप फाइनल होगा। हालांकि मैच अधिकारी के रूप में उनका पहला प्रदर्शन होगा।’

केटलबोरो की मौजूदगी में कोई नॉकआउट मैच नहीं जीत सका है भारत

देखा जाए तो रिचर्ड केटलबोरो पिछले उन सभी आईसीसी आयोजनों में अम्पायरों में से एक थे, जिसमें भारत नॉक आउट राउंड में हार गया था। इस क्रम में 2014 के टी20 विश्व कप फाइनल में भारत को श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी जबकि 2015 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

इसके अलावा 2016 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल में भारतीय टीम वेस्टइंडीज से हार गई थी जबकि 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था और 2019 वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल जिसमें न्यूजीलैंड से भारत हार गया था। अब यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि इस बार केटलबोरो की मौजूदगी में भारत पुराना रिकॉर्ड पलट पाता है अथवा नहीं।

Exit mobile version