Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : इंग्लैंड की पाकिस्तान पर बड़ी जीत, न्यूजीलैंड ने पूरी की सेमीफाइनल लाइनअप की औपचारिकता

Social Share

कोलकाता, 11 नवम्बर। उम्मीदों के अनुरूप पाकिस्तान को ऐसा कोई भी चमत्कार करने का अवसर नहीं मिला, जिससे वह नेट रन रेट में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ने में कामयाब हो पाता। उल्टे शनिवार को यहां इंग्लैंड के हाथों उसे 93 रनों की बड़ी पराजय झेलनी पड़ी।

भारत की न्यूजीलैंड से 15 नवम्बर को पहले सेमीफाइनल में टक्कर

इसके साथ ही आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप की सेमीफाइनल लाइनअप अधिकृत रूप से तय हो गई और न्यूजीलैंड ने स्पष्ट रूप से चौथे स्थान पर रहते हुए 15 नवम्बर को पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत से प्रस्तावित मुलाकात की औपचारिकता पूरी कर दी। वहीं अगले दिन यानी 16 नवम्बर को कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका की टीमें दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी।

सिक्के की उछाल गंवाने के साथ ही कट चुका था पाकिस्तान का पत्ता

दरअसल, स्पर्धा से पहले ही बाहर हो चुके गत चैम्पियन इंग्लैंड ने सिक्के की उछाल जीतते ही पाकिस्तान का पत्ता साफ कर दिया था क्योंकि अपना नेट रन रेट बढ़ाने का मौका ही बाबर आजम एंड कम्पनी के हाथ से फिसल गया। उस पर से कोढ़ में खाज यह कि इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (84 रन, 76 गेंद, दो छक्के, 11 चौके) की अगुआई में अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से नौ विकेट पर 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिससे पाकिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए सिर्फ 6.4 ओवरों में 338 रनों की असंभव लक्ष्य मिला। अंततः पाकिस्तानी टीम मुकाबले का कोरम पूरा करते हुए 43.3 ओवरों में 244 रनों पर आउट हो गई।

इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी का टिकट सुनिश्चित किया

दिलचस्प यह रहा कि लगातार पांच पराजयों के चलते पहले ही चुनौती गंवा बैठे इंग्लैंड ने पिछले दो मैचों में धाकड़ बल्लेबाजी से कुछ हद तक वापसी की। पिछले मैच में बेन स्टोक्स के शतकीय प्रहार के बीच अंग्रेजों ने 339 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद नीदरलैंड्स को 160 रनों से मात दी थी और आज भी स्टोक्स की ही अगुआई में निखरी बल्लेबाजी दिखी।

फिलहाल इंग्लैंड को इसका सिर्फ यह फायदा हुआ कि नौ मैचों में तीसरी जीत से छह अंक लेकर उसने सातवें स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया, जिससे अगले वर्ष प्रस्तावित चैम्पियंस ट्रॉफी में उसकी भागीदारी भी सुनिश्चित हो गई। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में विश्व कप की शीर्ष सात टीमों को स्वतः प्रवेश मिलना है। खैर, पाकिस्तान ने पांच पराजयों के बाद आठ अंकों के साथ पांचवे स्थान पर रहकर अपना अभियान समाप्त किया।

स्कोर कार्ड

वैसे देखा जाए तो कठिन लक्ष्य के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजी की शुरुआत ही गड़बड़ हो गई। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डेविड विली (3-56) ने लगातार ओवरों में सिर्फ 10 रनों के भीतर दोनों ओपनरों – अब्दुल्ला शफीक (0) व फखर जमां (1) को चलता कर दिया।

पाकिस्तानी पारी में अंतिम विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी

इसके बाद आगा शकील के बल्ले से जहां पचासा (51 रन, 45 गेंद, एक छक्का, छह चौके) निकला वहीं बाबर आजम (38 रन, 45 गेंद, छह चौके) व मोहम्मद रिजवान (36 रन, 51 गेंद, दो चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की भागीदारी हुई जबकि अंतिम विकेट पर हारिस रऊफ (35 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) व मोहम्मद वसीम (नाबाद 16 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के बीच सिर्फ 35 गेंदों पर सबसे बड़ी 53 रनों की साझेदारी देखने को मिली। विली के अलावा आदिल रशीद, गस एटकिंसन व मोईन अली ने आपस में छह विकेट बांटे।

बेन स्टोक्स व जो रूट के बीच 132 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व अंग्रेजों ने धाकड़ बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत किया। ओपनरद्वय डेविड मलान (31 रन, 39 गेंद, पांच चौके) व जॉनी बेयर्स्टो (59 रन, 61 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई तो इस विश्व कप में कमोबेश दयनीय फॉर्म के बीच तीसरा अर्धशतक जड़ने वाले जो रूट (60 रन, 72 गेंद, चार चौके) ने स्टोक्स संग तीसरे विकेट के लिए 131 गेंदों पर 132 रनों की भागीदारी कर रंग जमा दिया।

रूट के 43वें ओवर में 257 के योग पर लौटने के बाद हैरी ब्रूक (30 रन, 17 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व कप्तान जोस बटलर (27 रन, 18 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के तेज प्रहारों से इंग्लैंड लगातार दूसरे मैच में 300 के पार जा पहुंचा तो अंत में डेविड विली ने सिर्फ पांच गेंदों पर एक छक्का व दो चौकों की मदद से 15 रन ठोक दिए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने जहां 64 रन पर तीन विकेट लिए वहीं शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लिए।

रविवार का मैच : भारत बनाम नीदरलैंड्स (बेंगलुरु, अपराह्न दो बजे)।

Exit mobile version