मेलबर्न, 13 नवम्बर। दो हरफनमौला खिलाड़ियों – सैम करन व बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन के बीच गत उपजेता इंग्लैंड ने रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर कम स्कोर वाले रोमांचक खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया और 2010 के बाद एक बार फिर टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वजेता का गौरव अर्जित कर लिया।
करन की मारक गेंदबाजी के बाद स्टोक्स ने खेली मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी
सिक्के की उछाल गंवाने वाले पाकिस्तान की टीम वामहस्त मीडियम पेसर सैम करन (3-12) की अगुआई में अंग्रेज गेंदबाजों की मारकता के सामने आठ विकेट पर 137 रनों तक ही पहुंच सकी। उसके बाद बेन स्टोक्स ने जरूरत के वक्त नाबाद 52 रनों (49 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की धैर्यपूर्ण पारी खेल दी और उनकी टीम ने पाकिस्तान की अटैकिंग गेंदबाजी के सामना करते हुए 19 ओवरों में पांच विकेट पर 138 रन बना लिए।
चैंपियन इंग्लैंड ने जीती 13 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि
चैंपियन इंग्लैंड को 16 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि दी गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि उपविजेता टीम पाकिस्तान को आठ लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि दी गई।
A Ben Stokes special at the MCG! 😍
England take a special title home 🏆#PAKvENG | #T20WorldCupFinal | 📝 https://t.co/HdpneOrKoo pic.twitter.com/BOIrCSwlyn
— ICC (@ICC) November 13, 2022
स्टोक्स ने 2019 एक दिनी विश्व कप में भी इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन
जहां तक स्टोक्स का सवाल है तो उन्होंने इंग्लैंड को दूसरी बार विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तानी पारी के दौरान इफ्तिखार अहमद को शून्य पर निबटाने वाले इस 31 वर्षीय खब्बू क्रिकेटर ने वर्ष 2019 के एक दिनी विश्व कप में भी घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। वहीं 2009 के चैंपियन पाकिस्तान ने अपने मारक आक्रमण के सहारे कम स्कोर के बावजूद अंग्रेजों को 19वें ओवर तक खींचा, लेकिन उसकी दूसरी बार उपाधि जीतने की हसरत अधूरी रह गई।
Stokes does it again!
Congratulations to England, #T20WorldCup Champions!
Iconic moments like this will be available as officially licensed ICC digital collectibles with @0xFanCraze.
Visit https://t.co/8TpUHbyGW2 today to see if this could be a Crictos of the Game. pic.twitter.com/Kt5TWuYO1L
— ICC (@ICC) November 13, 2022
पाकिस्तानी पारी में एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला और सर्वोच्च स्कोरर शान मसूद (38 रन, 28 गेंद, एक छक्का, दो चौके) रहे। उनके अलावा कप्तान बाबर आजम (32 रन, 28 गेंद, दो चौके) ही 30 के ऊपर जा सके। अंग्रेज गेंदबाजों में करन के अलावा आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने आपस में चार विकेट बांटे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को शाहिन शाह अफरीदी (1-13) शुरुआती झटका दिया और भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एलेक्स हेल्स (1) को पहले ही ओवर में निबटा दिया। सेमीफाइनल में हेल्स के साथ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले कप्तान जोस बटलर (26 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व फिल शार्ट (10) भी ज्यादा
फिलहाल भरोसेमंद बेन स्टोक्स ने उतरते ही एक छोर जाम कर दिया और हैरी ब्रुक (20) व मोईन अली (19) सहित अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से दल को मंजिल दिला दी। करन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अलावा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी घोषित किया गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए।