Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल को समायोजित करने के लिए इंग्लैंड अपने कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं करेगा: एश्ली जाइल्स

Social Share

लंदन, 28 मई। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रबंध निदेशक (पुरुष क्रिकेट) एश्ली जाइल्स ने स्पष्ट किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-14 के बचे मैचों को समायोजित करने के लिए इंग्लैंड अपने दौरा कार्यक्रम में कोई बदलाव करने की योजना नहीं बना रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आगामी टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में संशोधन के निमित्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अब तक ईसीबी को कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं प्राप्त हुआ है।

क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार जाइल्स ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश और पाकिस्तान के दौरों से विश्राम दिया जा सकता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं होगा कि वे कहीं और जाकर खेलें। इंग्लिश टीम का यह दौरा लगभग उसी समय होगा, जिस अवधि में आईपीएल-14 के बचे मैचों के पूरा कराने की बीसीसीआई योजना बना रहा है।

ज्ञातव्य है कि मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार भारत के खिलाफ पांचवें व अंतिम टेस्ट का पांचवां दिन 14 सितम्बर के लिए निर्धारित है, जिसके बाद इंग्लिश टीम एक सप्ताह से भी कम समय में बांग्लादेश के लिए प्रस्थान करेगी। वहां से टीम को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (14 व 15 अक्टूबर) खेलने के लिए पाकिस्तान जाना है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आईपीएल के बचे मैच 18 सितम्बर से 12 अक्टूबर के बीच कराए जाएंगे।

ईसीबी को अब तक कोई भी आधिकारिक अनुरोध नहीं मिला

इंग्लैंड के पूर्व वामहस्त स्पिनर जाइल्स ने कहा, ‘दौरा कार्यक्रम में कुछ भी बदलाव करने से संबंधित किसी भी अनुरोध के बारे में मुझे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। जहां तक हमारा सवाल है तो हम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं। मुझे आश्चर्य भी नहीं है कि तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हर कोई अपनी क्रिकेट के लिए जगह चाहता है। लेकिन हमें आधिकारिक तौर पर कोई भी अनुरोध नहीं मिला है और हम अपने हिसाब से आगे बढ़ रहे हैं।’

48 वर्षीय जाइल्स ने कहा, ‘हमारे पास एक पूरा कार्यक्रम है। अगर हम सितम्बर में भारत के साथ पांचवें टेस्ट की समाप्ति के तत्काल बाद 19 या 20 सितम्बर को बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे। उसका बाद पाकिस्तान के खिलाफ दो टी20 मैच और फिर टी20 विश्व कप है।’

अंग्रेज क्रिकेटर भी आईपीएल के लिए नहीं छोड़े जाएंगे

जाइल्स ने कहा, ‘भारत से सीरीज के बाद हम अपने कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश व पाकिस्तान दौरे से विश्राम देंगे। लेकिन इसका कोई यह अर्थ न लगाए कि उन्हें उस अवधि में कहीं और क्रिकेट खेलने की अनुमति होगी। हमें अब अपने कार्यक्रम का प्रबंधन करना है, इसलिए हम अपने खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप और एशेज के लिए सर्वश्रेष्ठ आकार में ला सकते हैं।’

हालांकि मौजूदा समय ईसीबी और बीसीसीआई के बीच अच्छे संबंध हैं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि व्यस्ततम अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच आईपीएल के लिए कोई विंडो खोलने के लिहाज से बीसीसीआई टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में कोई बदलाव या आईपीएल में अंग्रेज खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर ईसीबी से कोई आधिकारिक अनुरोध करता है अथवा नहीं। और यदि वह आग्रह करता है तो ईसीबी उसे क्या जवाब देता है।

Exit mobile version