Site icon hindi.revoi.in

महिला टी20 विश्व कप : इंग्लैंड ने रोका भारत का विजयरथ, अहम मुकाबले में 11 रनों से दी शिकस्त

Social Share

गेकबेर्हा (दक्षिण अफ्रीका), 18 फरवरी। मीडियम पेसर रेणुका सिंह ठाकुर की करिअर बेस्ट गेंदबाजी (5-15) के बाद ओपनर स्मृति मंधाना (52 रन, 41 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 47 रन, 34 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की मेहनतकश पारियों के बावजूद भारतीय टीम शनिवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में इंग्लैंड से पार नहीं पा सकी और उसे 11 रनों की पराजय झेलनी पड़ी।

रेणुका की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद स्मृति व ऋचा के प्रयास नाकाम

सेंट जॉर्जेस पार्क में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लैंड ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नैट साइवर ब्रंट के अर्धशतक (50 रन, 42 गेंद, पांच चौके) की मदद से सात विकेट पर 151 रन बनाए थे। जवाब में भारत पांच विकेट पर 140 रनों तक पहुंच सका। टी20 विश्व कप में इंग्लैंड ने इसके साथ ही भारत के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और अपना रिकॉर्ड 6-0 कर दिया।

टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड 6-0

लीग चरण के पहले दो मैचों में क्रमशः पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को हराने वाली हरमनप्रीत कौर एंड कम्पनी की यह पहली हार है और उसके तीन मैचों से चार अंक हैं। अब ग्रुप दो से सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए उसे 20 फरवरी को इसी मैदान पर ऑयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अपने अंतिम लीग मैच में जीत हासिल करनी होगी। वहीं अपराजेय इंग्लैंड की यह लगातार तीसरी जीत है और सर्वाधिक छह अंकों के साथ उसका सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय है।

अंतिम ओवर में 19 रन बनाने के बावजूद ऋचा टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकीं

भारतीय पारी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (8), जेमिमा रॉड्रिग्स (13 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (4) के जल्द लौटने के बाद 11वें ओवर में भारत का स्कोर 3-62 हो गया था। मंधाना और ऋचा ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े तो मंधाना अर्धशतक पूरा करने के तत्काल बाद 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गईं। भारत को अंतिम चार ओवरों में 47 रन की दरकार थी। हालांकि ऋचा ने अंतिम ओवर में दो चौके और एक छक्के सहित 19 रन जोड़े, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं।

स्कोर कार्ड

इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रेणुका सिंह ने पावरप्ले में ही इंग्लैंड को तीन बड़े झटके दे दिए थे। इसके बाद हीथर नाइट (28 रन, 23 गेंद, चार चौके) और साइवर ने चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों 51 रनों की साझेदारी से स्थिति सुधार दी। एमी जोंस ने 27 गेंदों पर 40 रनों (दो छक्के, तीन चौके) की तेज पारी खेली। रेणुका ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए, हालांकि वह हैट्रिक नहीं ले सकी।

Exit mobile version