दुबई, 30 अक्टूबर। तेज गेंदबाजद्वय क्रिस वोक्स (2-23) और क्रिस जॉर्डन (3-17) की शानदार गेंदबाजी के बाद जोस बटलर की विध्वंसक बल्लेबाजी (नाबाद 71 रन, 32 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) ने ऐसा समां बांधा कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की रंगत ही उड़ा दी और टी20 क्रिकेट विश्व कप के सुपर12 चरण के ग्रुप एक मैच में 50 गेंदों के शेष रहते आठ विकेठ की धमाकेदार जीत हासिल कर ली।
कंगारू टीम 125 रनों पर ही सिमट गई
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 125 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 11.4 ओवरों में ही दो विकेट पर 126 रन बना लिए।
लगातार तीसरी जीत से इंग्लैंड ग्रुप एक में शीर्षस्थ
पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को हराने वाले अंग्रेजों ने लगातार तीसरी जीत के साथ ही ग्रुप एक में शीर्ष स्थान पर आने के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग पक्का कर लिया है। हालांकि उन्हें अभी दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से खेलना है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार थी। उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
टॉस का खेल जारी, 14 मैचों में 12 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें विजयी
वस्तुतः इस बार के टूर्नामेंट में टॉस की कितनी अहम भूमिका है, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि अब तक 14 मैचों में 12 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें जीती हैं। आज भी कुछ वैसा ही हुआ, जब वोक्स और ‘मैन ऑफ द मैच’ जॉर्डन ने कंगारुओं की शुरुआत ही बिगाड़ दी, जो छह ओवरों के पॉवरप्ले में सिर्फ 21 रनों पर तीन विकेट गंवा चुका था।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड
पहले 10 ओवरों में 41 पर चार विकेट खोने वाले ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरोन फिंच (44 रन, चार चौके) ने कुछ हद तक संभाला और पुछल्लों ने अंतिम चार ओवरों में 50 रन कूट दिए। लेकिन स्कोर बोर्ड पर जो रन टंगे, वे कहीं से लड़ने लायक नहीं थे।
बटलर व जेसन रॉय के बल्ले से निकला पॉवर प्ले का सर्वोच्च स्कोर
श्रीलंका के डीसिल्वा की हैट्रिक नाकाम, मिलर ने अफ्रीका को दिलाई पहली जीत
इसके पूर्व दिन में खेले गए इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को एक गेंद के शेष रहते चार विकेट से मात दी। श्रीलंका की यह पहली हार थी। उसने पहले मैच में बांग्लादेश को मात दी थी।
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड
मैच के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसारंगा डीसिल्वा (3-20) के नाम प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक भी रही, जिन्होंने प्रोटेस की सांसें अटका दी थीं (6-112)। उस वक्त दक्षिण अफ्रीका को 16 गेंदों पर 31 रनों की दरकार थी। लेकिन अंतिम ओवर लेकर आए लाहिरु कुमारा के खिलाफ डेविड मिलर के दो छक्कों सहित कुल 18 रन कूटकर दक्षिण अफ्रीका ने राहत की सांस ली। कागिसो रबाडा (नाबाद 13 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने पांचवीं गेंद पर विजयी चौका जड़ा।
ग्रुप दो से पाकिस्तान का अंतिम चार में टिकट लगभग पक्का
दूसरी तरफ ग्रुप दो में शीर्ष पर चल रहे पाकिस्तान का अंतिम चार का सफर लगभग पक्का हो चुका है, जिसने शुक्रवार को दुबई में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की थी। पाकिस्तान को अब नामीबिया और स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीमों से खेलना है।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड
मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 147 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आसिफ अली (नाबाद 25 रन,सात गेंद, चार छक्के) ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़ते हुए पाकिस्तान की जीत पर अंतिम मुहर लगाई थी।