बर्मिंघम, 3 जुलाई। मध्यक्रम बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के जिम्मेदाराना शतक (106 रन,140 गेंद, 235 मिनट, दो छक्के, 14 चौके) की मदद से इंग्लैंड यहां एजबेस्टन ग्रांउड पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे पिछले वर्ष के विलंबित पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन बारिश की आवाजाही के बीच फॉलोआन बचाने में सफल हो गया।
284 रनों पर सीमित हुई मेजबान पारी
वस्तुतः बेयरस्टो की कप्तान बेन स्टोक्स (25 रन, 36 गेंद, 73 मिनट, तीन चौके) और विकेककीपर सैम बिलिंग्स (36 रन, 57 गेंद, 113 मिनट, चार चौके) के साथ दो महत्वपूर्ण भागीदारियों का नतीजा था कि इंग्लैंड की पहली पारी लंच के एक घंटे बाद 61.3 ओवरों में 284 रनों तक खिंची, अन्यथा शनिवार को 78 रनों पर ही पांच विकेट गंवाकर टीम संकट में प्रतीत हो रही थी।
India have obtained a solid first-innings lead.#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/wMZK8kesdD pic.twitter.com/rl3yUljofd
— ICC (@ICC) July 3, 2022
फिलहाल सीरीज में 2-1 की बढ़त लेकर बैठे भारत को 132 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हो गई, जिसने दूसरी पारी में शुभमन गिल (4) का विकेट खोकर चायकाल तक 13 ओवरों में 37 रन बनाए थे। दूसरे सत्र की समाप्ति पर चेतेश्वर पुजारा 17 और हनुमा विहारी 10 रन बनाकर खेल रहे थे।
दूसरी पारी में हालांकि भारत को पहला झटका पहले ही ओवर में चार के योग पर लग गया, जब जेम्स एंडरसन की दूसरी गेंद पर चौका जड़ने के बाद गिल अगली ही गेंद पर दूसरी स्लिप में जैक क्रॉली को कैच थमा बैठे। लेकिन चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने नाबाद रहते हुए चाय के लिए लौटे।
इसके पूर्व तीसरे दिन का खेल भी नम मौसम के बीच शुरू हुआ और बेन स्टोक्स व जॉनी बेयरस्टो ने पिछली शाम के स्कोर (5-84) से इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाई। ये दोनों 66 रनों की साझेदारी के बीच दल को संभालने की कोशिश कर रहे थे कि शार्दुल ठाकुर ने दिन का पहला आघात दिया और स्टोक्स को बुमराह से कैच करा दिया (6-149)। इस समय इंग्लैंड को फॉलोआन से बचने के लिए 67 रनों की दरकार थी और चार विकेट शेष थे।
बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स के बीच 92 रनों की भागीदारी
लेकिन इसके बाद बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स से अच्छा साथ मिला और दोनों ने न सिर्फ लंच (6-200) निकाला वरन सातवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी से दल को फॉलोआन के संकट से भी उबार लिया। फिलहाल टेस्ट करिअर का 11वां और चालू सत्र का पांचवां शतक पूरा करने के बाद बेयरस्टो जहां मो. शमी (2-78) के दूसरे शिकार बने वहीं मो. सिराज (4-66) त्वरित अंतराल पर तीन बल्लेबाजों को लौटाकर इंग्लिश पारी 300 रनों तक नहीं जाने दी।