Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : इंग्लैंड ने 29 दिनों बाद दर्ज की जीत, नीदरलैंड्स को हरा चैम्पियंस ट्रॉफी के टिकट की आस जीवंत  

Social Share

पुणे, 8 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुकीं दो टीमों की बुधवार को यहां हुई टक्कर में गत चैम्पियन इंग्लैंड को बेन स्टोक्स की आक्रामक शतकीय पारी (108 रन, 84 गेंद, छह छक्के, छह चौके) के बाद गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन का फायदा मिला और उसने नीदरलैंड्स को 160 रनों से रौंद दिया। स्पर्धा में 29 दिनों बाद अंग्रेजों की यह दूसरी जीत थी, जिसके सहारे उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के स्वतः टिकट की आस जीवंत कर ली।

बेन स्टोक ने विश्व कप में जड़ा पहला शतक

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने विश्व कप में बेन स्टोक्स के पहले शतक और ओपनर डेविड मलान (87 रन, 74 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) की दमदार अर्धशतकीय पारी की मदद से नौ विकेट पर 339 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्पिनरद्वय मोईन अली (3-42) व आदिल रशीद (3-54) एवं पेसर डेविड विली (2-19) के सामने डच टीम 37.2 ओवरों में 179 रनों पर सिमट गई।

 

दूसरी जीत से अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचे अंग्रेज

विश्व कप के मौजूदा संस्करण के अपने दूसरे मैच (10 अक्टूबर, धर्मशाला) में बांग्लादेश पर जीत के बाद इंग्लिश टीम की गाड़ी पटरी से ऐसी उतरी कि लगातार पांच पराजयों के बाद उसे विश्व कप से ही बाहर होना पड़ गया और वह अंक तालिका में फिसड्डी (अंतिम स्थान) बन गई। खैर, नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत से अंग्रेज चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड ने मजबूत वापसी से पाकिस्तान के लिए बजाई खतरे की घंटी

चूंकि अगले वर्ष प्रस्तावित चैम्पियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान के अलावा विश्व कप की शीर्ष सात टीमों को स्वतः प्रवेश मिलना है, लिहाजा इंग्लैंड की आस भी जीवंत हो उठी है। अब 11 नवम्बर को इंग्लैंड की नौवें व आखिरी मैच में पाकिस्तान से टक्कर होगी। वह मैच पाकिस्तान के लिए जीवन मरण का प्रश्न बनेगा क्योंकि सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए उसे बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। लेकिन यदि इंग्लैंड ने उसका खेल बिगाड़ा तो उसका खुद का चैम्पियंस ट्रॉफी का टिकट पक्का हो जाएगा।

छठी पराजय के बाद नीदलैंड्स अंतिम स्थान पर खिसका

वहीं नीदरलैंड्स आठ मैचों में छठी हार के बाद अंक तालिका में 10वें व अंतिम स्थान पर जा खिसका है। पूर्व के मैचों में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को चौंका चुकी डच टीम की अब राउंड रॉबिन लीग मुकाबलों के अंतिम दिन 12 नवम्बर को अजेय भारत से मुलाकात होगी।

स्कोर कार्ड

खैर, मुकाबले पर नजर दौड़ाएं तो पहाड़ सरीखे लक्ष्य के सामने नीदरलैंड्स की शुरुआत ही बिगड़ गई। शुरुआती छह ओवरों में 13 रनों के भीतर दो बल्लेबाज निकल गए। इसके बाद ओपनर वेसली बारेसी (37 रन, एक छक्का, तीन चौके) व साइब्रांड एंजेलब्रेच (33 रन, एक छक्का, तीन चौके) के बीच 55 रनों की धीमी साझेदारी से स्थिति संभलती दिखी तो बारेसी रन आउट हो गए। इसी कड़ी में नीदरलैंड्स के पांच विकेट 26वें ओवर में 104 के योग पर लौट चुके थे।

मोईन व आदिल ने लगातार 5 ओवरों में नीदरलैंड्स के अंतिम 5 विकेट निकाले

इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (38 रन, 42 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व टीम के सर्वोच्च स्कोरर तेजा निदामानुरु (नाबाद 41 रन, 34 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के बीच 59 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी देखने को मिली। लेकिन 34वें ओवर में मोईन अली ने एडवर्ड्स को 163 के स्कोर पर बोल्ड मारा तो लगातार पांच ओवरों में महज 16 रनों की वृद्धि पर अंतिम पांच विकेट मोईन व आदिल मिलकर चाट गए।

मलान व रूट के बीच दूसरे विकेट पर 85 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व इंग्लैंड ने सधी शुरुआत की। जॉनी बेयर्स्टो (15) भले ही सातवें ओवर में 48 के योग पर निकल गए, लेकिन डेविड मलान व जो रूट (28 रन, एक चौका) ने 80 गेंदों पर 85 रनों की अच्छी साझेदारी कर दी। इन दोनों के बाद बेन स्टोक्स ने मोर्चा संभाला। हालांकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे और 36वें ओवर में छठे बल्लेबाज के रूप में मोईन लौटे तो स्कोर 192 था।

स्टोक्स व वोक्स की शतकीय भागीदारी से इंग्लैंड सवा तीन सौ के पार पहुंचा

फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्टोक्स ने धैर्य रखा और पुछल्ले क्रिस वोक्स (51 रन, 45 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) संग सिर्फ 81 गेंदों पर 129 रनों की मजबूत शतकीय भागीदारी से दल को सवा तीन सौ के पार पहुंचा दिया। बास डी लीडे ने जहां 74 पर तीन विकेट लिए वहीं आर्यन दत्त व लोगान वान बीक को दो-दो विकेट मिले।

गुरुवार का मैच : न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (बेंगलुरु, अपराह्न दो बजे)।

Exit mobile version