Site icon hindi.revoi.in

हैदराबाद टेस्ट : राहुल और जडेजा के प्रहारों से इंग्लैंड बैकफुट पर, टीम इंडिया को 175 रनों की मजबूत बढ़त

Social Share

हैदराबाद, 26 जनवरी। ओपनर यशस्वी जायसवाल (80 रन, 74 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) के बाद केएल राहुल (86 रन, 123 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) व हरफनमौला रवींद्र जडेजा (नाबाद 81 रन, 155 गेंद, दो छक्के, सात चौके) ने भी मेहमान गेंदबाजों की अच्छी खबर ली और उनके अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से टीम इंडिया ने यहां खेले जा रहे प्रथम क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरे दिन शुक्रवार को स्टम्प्स उखाड़े गए तो भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बनाकर 175 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा के साथ अक्षर पटेल (नाबाद 35 रन, 62 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) क्रीज पर थे। इंग्लैंड की पहली पारी पहले दिन 246 रन पर सिमट गयी थी।

स्कोर कार्ड

भारत ने पूर्वाह्न एक विकेट पर 119 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो यशस्वी पिछली शाम के अपने व्यक्तिगत स्कोर में सिर्फ चार रन जोड़कर दिन की चौथी गेंद पर जो रूट (2-77) को रिटर्न कैच दे बैठे। वहीं शुभमन गिल (23 रन, 66 गेंद, दो चौके) ने प्रथम प्रवेशी स्पिनर टॉम हार्टले (2-131) के उनको टेस्ट करिअर का पहला विकेट थमाया।

राहुल ने श्रेयस व जडेजा संग दो अर्धशतकीय भागीदारियां कीं

इसके बाद राहुल व श्रेयस अय्यर (35 रन, 63 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के बीच चौथे विकेट के लिए 64 रनों की भागीदारी हुई। लेकिन लंच (3-222) के ठीक बाद रेहान अहमद ने यह भागीदारी तोड़ दी, जब श्रेयस का कैच हार्टले ने पकड़ लिया। नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने भी राहुल का अच्छा साथ निभाया और इनके बीच 65 रनों की भागीदारी आ गई। हालांकि राहुल अपने 50वें अंतरराष्ट्रीय शतक से 14 रन दूर रह गए और हार्टले ने उन्हें 288 के योग पर लौटा दिया।

जडेजा भी कर चुके हैं दो अर्धशतकीय साझेदारियां

राहुल के बाद रवींद्र जडेजा ने कमान संभाल ली। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (41 रन, 81 गेंद, तीन चौके) संग चाय (5-309) निकालते हुए 68 रनों की बढ़िया साझेदारी की। इस बीच भरत व रविचंद्रन अश्विन (1) दो रनों के भीतर लौट गए (7-358)। फिलहाल जडेजा ने अक्षर के साथ मिलकर बचे 19.3 ओवरों में अटूट 63 रनों की साझेदारी से दल को सवा चार सौ के नजदीक पहुंचा दिया।

Exit mobile version