Site icon hindi.revoi.in

इंग्लैंड ने टी20 सीरीज जीवंत रखी, राजकोट में टीम इंडिया 26 रनों से परास्त

Social Share

राजकोट, 28 जनवरी। ओपनर बेन डकेट (51 रन, 28 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व लिएम लिविंगस्टोन (43 रन, 24 गेंद, पांच छक्के, एक चौका) की तूफानी पारियों के बाद गेंदबाजों की कसावट के सहारे मेहमान इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 26 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज की जीवंतता कायम रखी।

वरुण चक्रवर्ती (5-24) का मारक प्रयास अर्थहीन

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की दूधिया रोशनी में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लैंड ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लेग ब्रेक गुगली विशेषज्ञ वरुण चक्रवर्ती (5-24) के मारक प्रयासों के बावजूद नौ विकेट पर 171 रनों तक जा पहुंचा। इस दौरान बेन डकेट ने जोस बटलर (24 रन, 22 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग दूसरे विकेट पर 77 रनों की दमदार साझेदारी से टीम को मजबूती दी तो फिर लिविंगस्टोन ने मोर्चा संभाला। जवाब में जैमी ओवर्टन (3-24) सहित अन्य मेहमान गेंदबाजों ने भारत को नौ विकेट पर 145 रनों तक ही सीमित कर दिया। इसके साथ ही पहले दो मैचों में आसान जीत हासिल करने वाले मेजबानों की बढ़त अब 2-1 रह गई है।

भारत की आधी टीम 85 रनों पर लौट चुकी थी

भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही, जब संजू सैमसन (3) एक बार फिर रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए। अभिषेक शर्मा (24 रन, 14 गेंद, पांच चौके) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (14 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) भी पावरप्ले के भीतर आउट हो गए। फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा (18 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) भी कुछ खास नहीं कर सके। वाशिंगटन सुंदर (6) ने आउट होने से पहले ढेरों गेंदें इस्तेमाल कीं (5-85)।

पंड्या व अक्षर के बीच 38 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी

पारी के सर्वोच्च स्कोरर हार्दिक पंड्या (40 रन, 35 गेंद, दो छक्के, एक चौका) को पेसरों के गेंदबाजी करने के दौरान स्कोरबोर्ड चलायमान रखने में संघर्ष करना पड़ा। पंड्या ने अक्षर पटेल (15 रन, 16 गेंद, दो चौके) संग छठे विकेट के लिए 38 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की।

स्कोर कार्ड

कुल मिलाकर देखें तो अंग्रेज आक्रमण के सामने भारत के लिए बाउंड्री लगाना मुश्किल था और कुछ अनुशासित गेंदबाजी के परिणामस्वरूप इंग्लैंड अंत में आराम से स्कोर का बचाव करने में सफल रहा। आदिल राशिद (1-15) ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी से स्कोरिंग रेट पर लगाम लगाई। इसके परिणामस्वरूप आवश्यक रन रेट ऊपर चला गया। ओवर्टन के अलावा आर्चर और ब्रिडन कार्से को दो-दो सफलताएं मिलीं। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।

Exit mobile version