Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप में बारिश : आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड डी/एल पद्धति का शिकार, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच रद

Social Share

मेलबर्न, 26 अक्टूबर। टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बुधवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बारिश का प्रकोप देखने को मिला। इस दौरान गत उपजेता इंग्लैंड जहां डकवर्थ/लुइस पद्धति का शिकार होकर अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी क्वालीफायर आयरलैंड के हाथों पांच रनों से हार गया वहीं न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद करना पड़ा।

सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आयरलैंड ने 19.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 14.3 ओवरों में 105 रन बनाए थे, तभी बारिश से मैच रोकना पड़ा। कुछ देर इंतजार के बाद मैच के परिणाम के लिए डी/एल मेथड लागू करना पड़ा तो इंग्लैंड लक्ष्य से पांच रन दूर था यानी उसे जीत के लिए 14.3 ओवरों में 111 रन बनाने थे।

2011 एक दिनी विश्व कप में भी आयरिश टीम ने अंग्रेजों को चौंकाया था

फिलहाल आयरलैंड की इस जीत से 2011 एक दिनी विश्व कप का याद ताजा हो गई, जब बेंगलुरु में आयरिश टीम ने अंग्रेजों को स्तब्ध कर दिया था। तब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 327 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन आयरलैंड 49.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए बड़ा उलटफेर कर दिखाया था।

ग्रुप एक में दो मैचों के बाद न्यूजीलैंड शीर्ष पर

ग्रुप एक में अब जो तस्वीर उभरी है, उसमें न्यूजीलैंड दो मैचों में तीन अंक लेकर सबसे आगे है। वहीं श्रीलंका, इंग्लैंड, आयरलैंड और गत चैंपियन व मेजबान ऑस्ट्रेलिया के दो-दो अंक हैं जबकि अफगानिस्तान ने भी एक अंक हासिल कर लिया है।

आयरलैंड के लिए बालबिर्नी ने जड़ा आकर्षक पचासा

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड मुकाबले की बात करें तो आयरिश टीम के लिए कप्तान एंडी बालबिर्नी ने आकर्षक अर्धशतक (62 रन, 47 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) जमाया और उन्होंने विकेटकीपर लॉर्कन टकर (34 रन, 27 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की उपयोगी भागीदारी की। हालांकि लिएम लिविंगस्टन (3-17), मार्क वुड (3-34) व सैम करन (2-31) के खिलाफ अन्य बल्लेबाज ज्यादा दूर नहीं जा सके।

स्कोर कार्ड

जवाबी काररवाई में इंग्लैंड की शुरुआत दयनीय रही, जब मीडियम पेसर जोश लिटिल (2-16) ने तीन ओवरों में दोनों ओपनरों – कप्तान जोस बटलर (0) व एलेक्स हेल्स (7) को लौटा दिया। बेन स्टोक्स (6) भी ज्यादा नहीं चले। डेविड मलान (35 रन, 37 गेंद, दो चौके) व हैरी ब्रुक (18) ने थोड़ा बल्ला घुमाया तो भी 13.1 ओवरों में 86 पर पांच बल्लेबाज लौट चुके थे। मोईन अली (नाबाद 24 रन, 12 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने आस जगाई तो 15वें ओवर में आ धमकी बारिश ने सारा काम बिगाड़ दिया।

टीम इंडिया क्वालीफायर नीदरलैंड्स से भिड़ंत के लिए तैयार

इस बीच गुरुवार को ग्रुप दो की सभी छह टीमें जोर आजमाइश करती दिखेंगी। इस क्रम में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रात्रिकालीन मैच में भारत का मुकाबला क्वालीफायर नीदरलैंड्स से होना है। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर मात दी थी वहीं नीदरलैंड्स को बांग्लादेश से मात खानी पड़ी थी। भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच के पहले सिडनी में ही दक्षिण अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से होगा। क्वालीफायर जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का मैच बारिश के चलते बीच में ही रोकना पड़ा था और दोनों टीमों में एक-एक अंक बंट गया था। उधर पर्थ में पाकिस्तान व जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला होगा।

Exit mobile version