Site icon hindi.revoi.in

मनपसंद और पौष्टिक खाने के लिए भारतीय दौरे पर पर्सनल शेफ लेकर आ रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम

Social Share

लंदन, 5 जनवरी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर  मसालेदार व्यंजनों से परहेज करना है, लिहाजा अंग्रेज खिलाड़ियों के मनपसंद और पौष्टिक खाने के लिए सात सप्ताह के दौरे पर पर्सनल शेफ भी टीम के साथ रहेगा।

‘द टेलीग्राफ’ में प्रकाशित खबर के अनुसार अनुसार इंग्लैंड टीम ने हालांकि कहा है कि उसे भारत के भोजन पर भरोसा है। लेकिन, उसके खिलाड़ी मसालेदार भोजन की बजाय पौष्टिक भोजन खाना चाहते हैं। कोच ब्रेंडन मैकॉलम ने कथित तौर पर निर्णय पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और ईसीबी शेफ की सेवाओं के लिए भुगतान करेगा।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के हेड शेफ हैं मेजियान

रिपोर्ट के अनुसार शेफ उमर मेजियान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ यात्रा करने के लिए तैयार हैं। वह इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए काम करते हैं। हालांकि फुटबॉल और रग्बी टीमों के लिए विदेशी दौरों के दौरान अपना शेफ ले जाना आम बात है, लेकिन क्रिकेट में ऐसा करने वाली इंग्लैंड पहली टीम है।

इंग्लैंड टीम के फैन ग्रुप बार्मी आर्मी ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर अपने साथ अपने शेफ को भी ला रही है। पोस्ट में लिखा है, ‘दौरे के दौरान खिलाड़ियों को बीमार पड़ने से बचाने के लिए इंग्लैंड इस महीने के अंत में अपने स्वयं के शेफ को भारत ले जा रहा है।’ दरअसल, इंग्लैंड की टीम किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है क्योंकि इससे पहले दिसम्बर, 2022 में इंग्लिश टीम के कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे के बीच बीमार पड़ गए थे।

भारत व इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट

उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इसी माह शुरू होने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 25 से 29 जनवरी तक हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड टीम का शेफ 25 जनवरी को पहला टेस्ट शुरू होने से पहले हैदराबाद में टीम से जुड़ जाएगा।

Exit mobile version