सिडनी, 16 अगस्त। अंग्रेज महिलाओं ने बुधवार को यहां फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में इतिहास रचा, जब उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे हाफ में लॉरेन हेम्प और एलेसिया रूसो के गोलों से संयुक्त मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली। 57 वर्षों के इंतजार के बाद फाइनल में पहुंचे इंग्लैंड का अब 20 अगस्त को स्पेन से खिताबी मुकाबला होगा।
🦁 57 YEARS IN THE MAKING 🦁
England made history as they booked their place in a @FIFAWorldCup final for the first time since '66!
Past #FIFAWWC heartbreaks forgotten, Alessia Russo's clinical finish to make it 3-1 was the icing on top. An epic win over the hosts and today's… pic.twitter.com/fbTPpypHh6
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) August 16, 2023
20 अगस्त को स्पेन से खिताबी टक्कर, दुनिया को मिलेगा नया चैम्पियन
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर पहली बार अंतिम चार में पहुंचा था। लेकिन घरेलू धरती पर खिताब जीतने का उसका सपना अधूरा रह गया। दूसरी तरफ इंग्लैंड 2015 और 2019 महिला विश्व कप में सेमीफाइनल हार चुका है। दिलचस्प तो यह है कि इंग्लैंड और स्पेन, दोनों ही पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं। यानी दुनिया को इस बार नया चैम्पियन मिलेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया शनिवार को तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में स्वीडन से भिड़ेगा।
The #FIFAWWC Final is set! 🇪🇸🆚🏴
Who will take home the trophy?
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) August 16, 2023
सैम केर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया था बराबरी का गोल
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया की सुपरस्टार सैम केर टूर्नामेंट में पहली बार शुरुआती एकादश में शामिल थीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल कर उसे बराबरी भी दिला दी थी, लेकिन यह यूरोपीय चैम्पियन इंग्लैंड को हराने के लिए पर्याप्त नहीं था।
📐 @EllaToone99 set the tone for England with a beautiful strike.@Xero | #FIFAWWC pic.twitter.com/Jf3CwOsEuB
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) August 16, 2023
इला टूनो के गोल से इंग्लैंड पहले हाफ आगे था
हालांकि पहले हाफ में पूरी तरह से इंग्लैंड का दबदबा रहा। इला टूने ने 36वें मिनट में गोल करके इंग्लैंड को 1-0 से बढ़त दिला दी। केर ने 63वें मिनट में बराबरी का गोल किया, जिससे स्टेडियम में मौजूद 75 हजार से अधिक दर्शकों ने राहत की सांस ली।
लॉरेन हेम्प व एलेसिया रुसो ने इंग्लैंड की जीत पक्की की
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और प्रशंसकों की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही। लॉरेन हेम्प ने 71वें मिनट में गोल करके इंग्लैंड को फिर से बढ़त दिला दी जबकि एलेसिया रुसो ने खेल समाप्ति से चार मिनट पहले गोल इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित कर दी।
The #FIFAWWC Final awaits for the @Lionesses! 👏
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) August 16, 2023
स्वीडन को 2-1 से हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचा है स्पेन
इसके पूर्व ओल्गा कार्मोना के 89वें मिनट में किए गए गोल से स्पेन ने मंगलवार को यहीं स्वीडन को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। रविवार को सिडनी में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फीफा रैंकिंग में सातवें नंबर की टीम स्पेन के पास अब पहली बार विश्व चैंपियन बनने का मौका होगा। दूसरे नंबर की टीम स्वीडन के बाहर हो जाने से अब स्पेन टूर्नामेंट में सर्वाधिक रैंकिंग वाली टीम है। स्वीडन का यह विश्व कप में पांचवा सेमीफाइनल मैच था। इनमें से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा।