Site icon hindi.revoi.in

लीड्स टेस्ट : कीर्तिमानों की झड़ी के बीच अंग्रेज कप्तान रूट का लगातार तीसरा शतक, टीम इंडिया पर पारी की हार का खतरा

Social Share

लीड्स, 27 अगस्त। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे अंग्रेज कप्तान जो रूट ने ट्रेंट ब्रिज व लार्ड्स के बाद अब हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड पर भी कीर्तिमानों की झड़ी के बीच शतक ठोक दिया। इसके साथ ही उन्होंने मेहमान भारत को तीसरे टेस्ट में बड़ी पराजय के खतरे में धकेल दिया, जिसने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है।

इंग्लैंड की पारी में दिखीं दो शतकीय भागीदारियां

पहले दिन दो सत्रों के भीतर ही भारत की पहली पारी सिर्फ 78 रनों पर बिखेरने के बाद इंग्लैंड ने गुरुवार को बिना क्षति 120 से अपनी पारी आगे बढ़ाई तो शीर्ष क्रम के सभी चार बल्लेबाजों ने 50 रनों से ऊपर की पारी खेली। सीरीज में लगातार तीसरा शतक (121 रन, 165 गेंद, 242 मिनट, 14 चौके) जड़ने वाले रूट की अगुआई में अंग्रेजों की जानदार बल्लेबाजी का यह नतीजा हुआ कि दूसरे दिन स्टंप्स तक मेजबानों का स्कोर 129 ओवरों में आठ विकेट पर 423 रनों तक जा पहुंचा था और उनके पास 345 रनों की मजबूत बढ़त हो चुकी थी।

टीम इंडिया को पारी की हार बचाने के लिए संघर्ष करना होगा

ओपनरद्वय रोरी बर्न्स (61) व हसीब हमीद (68) की 135 रनों की साझेदारी मो. शमी (3-87) ने तोड़ी तो डेविड मलान (70) और रूट ने तीसरे विकेट पर 139 रन जोड़कर स्कोर 298 तक पहुंचा दिया। रूट छठे बल्लेबाज के रूप में बुमराह के शिकार हुए तो इंग्लैंड का स्कोर 400 के करीब जा पहुंचा था। यानी भारत को अब पारी की हार बचाने के लिए संघर्ष करना होगा।

टेस्ट करिअर की 23वीं शतकीय पारी के दौरान रूट के कीर्तिमानों पर एक नजर –

Exit mobile version