Site icon Revoi.in

Euro Football 2024 : स्टॉपेज टाइम में इंग्लैंड ने दागा गोल, नीदरलैंड्स को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में

Social Share

डॉर्टमंड, 11 जुलाई। गत उपजेता इंग्लैंड ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की और स्टॉपेज टाइम में ओली वाटकिंस के गोल की मदद से नीदरलैंड्स को 2-1 से हराकर यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां रविवार को उसका सामना स्पेन से होगा। स्पेन ने पहले सेमीफाइनल में फ्रांस को 2-1 से शिकस्त दी थी।

इंग्लैंड के कोच जेरेथ साउथगेट ने कप्तान हैरी केन की जगह वाटकिंस को मैदान पर बुलाने का साहसिक फैसला लिया और स्टॉपेज टाइम के पहले ही मिनट में उन्होंने गोल करके इसे सही साबित कर दिया। वाटकिंस  इससे पहले वह डेनमार्क के खिलाफ ग्रुप मैच में सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतरे थे।

साउथगेट ने 80वें मिनट में जब उन्हें उतारने का फैसला किया तो सभी को हैरानी हुई। लेकिन यह उनका मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। नीदरलैंड्स के लिए 21 वर्ष के जावी सिमंस ने पहला गोल दागा। वहीं केन ने बराबरी का गोल पेनाल्टी पर किया था।

यूरो 2024 के नॉकआउट चरण में इंग्लैंड के लिए जूड बेलिंगघम ने स्टॉपेज टाइम में बराबरी का गोल किया था। इंग्लैंड ने स्लोवाकिया को अंतिम 16 के मुकाबले में हराया और स्विट्जरलैंड को पेनाल्टी शूट आउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

1966 विश्व कप के बाद कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सका है इंग्लैंड

इंग्लैंड ने आखिरी बार 1966 विश्व कप में खिताबी जीत दर्ज की थी, जिसके बाद से टीम कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सकी है और यूरो चैम्पियनशिप के 64 वर्षों के इतिहास में वह एक भी भी सफल नहीं हो सका है। वह 1996 में मेजबान के तौर पर सेमीफाइनल में पहुंचा था और  पिछले संस्करण (2020) में संयुक्त मेजबान के रूप में उसने फाइनल तक का सफर तय किया था।

इंग्लैंड पहली बार विदेशी धरती पर खेलेगा फाइनल

वैसे देखा जाए तो  इंग्लैंड पहली बार विदेश में फाइनल खेलेगा। उसने 1966 विश्व कप वेम्बले स्टेडियम में जीता था और यूरो 2020 फाइनल भी वहीं खेला गया था, जिसमें उसे इटली ने हराया था।