Site icon hindi.revoi.in

कड़वाहट खत्म कर मैदान में गले मिले विराट कोहली-गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर ने कहा- ‘ऑस्कर के हकदार’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बेंगलुरु, 30 जनवरी। विश्व क्रिकेट की सांसें तब अटक गईं जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 मैच के दौरान गौतम गंभीर को विराट कोहली के पास आते हुए देखा गया। उनका रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। हालांकि, बेंगलुरु में शुक्रवार की रात को जो उम्मीद की गई थी, उसके विपरीत, दोनों ने मतभेदों को खत्म करने का फैसला किया और मैच के दौरान गर्मजोशी से गले मिले। इसे देखकर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री की रोचक प्रतिक्रिया सामने आई।

चिन्नास्वामी में टाइमआउट के दौरान था जब गंभीर केकेआर के खिलाड़ियों के साथ बातचीत से अलग होकर कोहली के पास गए, जो पानी पी रहे थे और अपनी टीम के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे थे, गले मिले और थोड़ी बातचीत भी की। इस दौरान आरसीबी स्टार मुस्कुराते रहे।

यह क्षण पूरे सोशल मीडिया पर छाया रहा, क्योंकि प्रशंसक इसे देखने और दोबारा देखने के लिए उत्सुक हो गए। ब्रॉडकास्टर्स ने भी पूरे मैच के दौरान उस क्लिप को कई बार चलाया, और उन रिप्ले में से एक के दौरान, शास्त्री ने ऑन एयर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच इस गले लगाने के लिए केकेआर को फेयरप्ले पुरस्कार।

सुनील गावस्कर बोले-सिर्फ फेयर प्ले नहीं, ऑस्कर अवॉर्ड भी

गावस्कर, जो कमेंट्री बॉक्स में उनके साथ थे, ने कहा- न केवल एक फेयरप्ले पुरस्कार, बल्कि एक ऑस्कर पुरस्कार भी। पिछले साल लखनऊ में हुए उस झगड़े के बाद यह पहली बार था जब कोहली और गंभीर ने एक साथ एक फ्रेम साझा किया। कोहली का एलएसजी के नवीन-उल-हक के साथ मैदान पर झगड़ा हुआ जिसके कारण अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा। बाद में खेल के अंत में दोनों ने जोरदार हाथ मिलाया। कुछ ही क्षण बाद, कोहली और गंभीर को एक-दूसरे पर आरोप लगाते देखा गया। इन तीनों पर बीसीसीआई ने अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाया था और काफी हंगामा हुआ था।

Exit mobile version