Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़, छह माओवादी ढेर

Social Share

हैदराबाद, 27 दिसम्बर। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र पर जंगल से घिरे एक इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में छह माओवादी कथित रूप से मारे गए हैं।

भद्राद्री कोठागुडेम जिले की पुलिस के अनुसार, यह घटना सुकमा जिले (तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा) के तहत आने वाले दक्षिण बस्तर इलाके में सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे के बीच हुई। यहां पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर इस इलाके में तलाशी अभियान चलाया था।

यह तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस का संयुक्त अभियान था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मौके से छह शव और हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में संयुक्त अभियान अभी भी जारी है और अतिरिक्त बलों की भी तैनाती कर दी गई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ पुलिस और CRPF का ज्वाइंट ऑपरेशन

एसपी ने बताया कि यह ऑपरेशन तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) का संयुक्त अभियान है। करीब एक हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने 6 लाख रुपए की इनामी 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया है। खुफिया सूचना के आधार पर अरनपुर थाना क्षेत्र के गोंडेरास गांव के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ शुरू हुई थी।

5 और 1 लाख के इनामी नक्सल ढेर

दंतेवाड़ा जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मुठभेड़ की पुष्टी की थी। उन्होंने मीडिया को बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के तहत गोंडेरास गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मलांगेर एरिया कमेटी की सदस्य हिड़मे कोहरामे और चेतना नाट्य मंडली की प्रभारी पोज्जा को मार गिराया है। पल्लव ने बताया कि नक्सली कोहरामे के सर पर 5 लाख रुपए और पोज्जा के सर पर 1 लाख रुपए का इनाम है। हाल ही में बलरामपुर जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया था।

सामरी थाना के चुनचुना और पुनदाग इलाके से पुलिस ने 7 आईईडी बरामद किए। नक्सलियों ने बंदरचुआ मार्ग पर यह आईईडी लगाया था। सीआरपीएफ टीम को सूचना मिली की भुताही मोड़ रोड में एक किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों की तरफ से आईईडी प्लांट किए गए हैं। इस सचूना पर सीआरपीएफ की टीम मौके पर गई। सर्चिंग करने पर पहले तीन आईईडी मिली फिर उसके बाद उस इलाके में और सर्चिंग की गई तो 4 आईईडी और मिली।

Exit mobile version