Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़, 9 आतंकवादी और 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत

Social Share

पेशावर, 19 नवंबर। पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में सोमवार देर रात कम से कम नौ आतंकवादियों और आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि खैबर जिले के तिराह मैदान घाटी में चलाए गए अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-इस्लाम’ के दो ‘‘महत्वपूर्ण’’ कमांडर भी मारे गए।

इस अभियान में सात सुरक्षाकर्मी और छह आतंकवादी घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने कई घंटे तक यहां अभियान चलाया और तीन अलग-अलग बिंदुओं पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में आसपास के क्षेत्रों के कुछ निवासी भी घायल हुए हैं।

वहीं, कुछ दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक स्टेशन पर आत्मघाती बम विस्फोट को अंजाम दिया गया था। इसमें मेन टारगेट सुरक्षाकर्मी थे। हमले में 17 सुरक्षाकर्मी और कई नागरिक मारे गए थे। मारे गए ज्यादातर लोग पाकिस्तान सेना के ट्रेनिंग ऑफिसर थे, जो अपनी ट्रेनिंग पूरी कर के वापस अपने घर जा रहे थे। वहीं, हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली थी। इसे मानव बम के जरिए अंजाम दिया गया था।

Exit mobile version